हमारे समाज में सेक्स एक ऐसा विषय है, जिसके बारे में खुलकर बात नहीं की जा सकती है। अगर कभी किसी ने इस बारे में बात छेड़ भी दी तो सब उसे ऐसे देखने लगते हैं, जैसे सेक्स पर बात करके उसने कोई गुनाह कर दिया हो। चाहे दबे-छिपे लफ्जों में ही सही मगर इस मुद्दे पर बात करने से अधिकांश लोग कतराते हैं। और तो और सभी के बीच संस्कारी बने रहने के चक्कर में ना चाहते हुए भी ऐसे मामलों पर चुप रह जाते हैं।
वैसे ग्रीस, ब्राजील, रशिया और पोलैंड के बाद हम भारतीय शारीरिक संबंध बनाने के लिए रूचि दिखाने वालों में पांचवें स्थान पर हैं। रिसर्च के मुताबिक, भारतीय एक साल में औसतन 130 से अधिक बार सेक्स करते हैं। वैसे हम आपको बता दें कि सेक्स टॉय खरीदने के मामले में भी इंडियंस कुछ ज्यादा पीछे नहीं है।
आलम यह है कि भारत के कई प्रदेश और उनके शहर के लोग सेक्स टॉय के लिए अपनी दीवानगी दिखाने में पीछे नहीं हैं। इनमें पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी शामिल हैं। जी हां। तो फिर आइए जानते हैं कि किन प्रदेशों और शहरों के लोग सेक्स टॉय का सबसे अधिक उपयोग करते हैं।
बढ़ी है ऑनलाइन बिक्री
ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड दुनिया में हर दिन बढ़ता जा रहा है। यहां तक कि लोग अपनी शारीरिक जरूरतों को पूरा करने के लिए सेक्स टॉय भी ऑनलाइन बुलवाना पसंद कर रहे हैं। यही कारण है कि ऑनलाइन मार्केट में इसकी बिक्री बहुत ज्यादा बढ़ गई है।
इंडियन सबसे आगे
सर्वे के मुताबिक, एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एडल्ट प्रोडक्ट्स की बिक्री बहुत ज्यादा हो रही है। उस सर्वे में यह भी बताया गया कि जब इंडियन सेक्स कर रहे होते हैं तो वो इन एडल्ट प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने में बहुत रूचि दिखाते हैं।
पहले नंबर पर मुंबई
एडल्ट प्रोडक्ट्स (सेक्स टॉय) खरीदने के मामले में महाराष्ट्र का मुंबई शहर पहले स्थान पर है। इसके बाद दूसरे पर भारत की राजधानी दिल्ली, तीसरे पर बेंगलौर, चौथे पर चेन्नई और कोलकाता, हैदराबाद, पुणे, और अहमदाबाद क्रमशः पांचवे, छठवें, सातवें, आठवें स्थान पर हैं।
चार साल में 80,000 ऑर्डर
एक स्टडी पर आधारित विश्लेषण के मुताबिक पिछले चार सालों में 6 मिलियन लोगों ने ऑनलाइन सेक्स टॉय को सर्च किया है। इसमें से 80,000 लोगों ने ऐसे एडल्ट प्रोडक्ट्स को आर्डर भी किया है। 8,700 कस्टमर्स लगातार उनसे सेक्स प्रोडक्ट्स खरीद भी रहे हैं।
आठवें स्थान पर मध्यप्रदेश
अगर प्रदेशों की बात की जाए तो एडल्ट प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन खरीदी के मामले में महाराष्ट्र पहले, कर्नाटक दूसरे, पश्चिम बंगाल तीसरे, तमिलनाडू चौथे, आंध्रप्रदेश पांचवें, गुजरात छठवें, उत्तर प्रदेश सातवें और मध्यप्रदेश आठवें स्थान पर हैं।
नवरात्र में गुजरात आगे
इन सबके बीच सबसे हैरान कर देने वाली बात ये है कि नवरात्रि के 9 दिनों के दौरान एडल्ट प्रोडक्ट्स की बिक्री के मामले में गुजरात तीसरे स्थान पर आ जाता है, क्योंकि उन दिनों सेक्स प्रोडक्ट की बिक्री तीन गुना तक बढ़ जाती है।
इंदौर-जयपुर में भी मांग कम नहीं
टियर 2 सिटी कहलाने वाले शहर जैसे लखनऊ, जयपुर, चंडीगढ़, कोच्ची, गुवाहाटी, इंदौर और सूरत जैसी सिटी के लोग भी सेक्स टॉय के प्रति अपनी दिलचस्पी दिखाने लगे हैं।
वैलेंटाइन डे पर बढ़ जाती है बिक्री
सर्वे में यह भी बताया गया कि पूरे देश में फरवरी के महीने में सेक्स टॉय और एडल्ट प्रोडक्ट्स की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। महिलाओं के अलावा पुरुष भी इस खरीदी में शामिल होते हैं।
पंजाबी महिलाएं सबसे ज्यादा खरीददार
स्टडी के मुताबिक, असम के लोग सबसे अधिक सेक्सुअल व्यवहार दर्शाते हैं। वहीं सेक्स टॉय और एडल्ट प्रोडक्ट की खरीदी सबसे ज्यादा पंजाबी महिलाओं द्वारा की जाती है।
यह कैसी तैयारी है?
जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि सेक्सुअल चीजों में रूचि रखने के मामले में भारत पांचवें स्थान पर है। लेकिन ये सब जानकर यही लग रहा है कि जैसे भारत के पांचवें से चौथे नंबर पर आने की आशंकाएं मजबूत होती जा रही हैं।