साल 2007 में पाकिस्तान की लाल मस्जिद के इमाम गाजी अब्दुल रशीद की हत्या हुई थी. इसका इल्ज़ाम पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ पर लगा था. लाल मस्जिद शुहदा फाउंडेशन की तरफ से वकील थे तारिक असद. उन्होंने केस लड़ा और पहचान बना ली. हालांकि परवेज़ मुशर्रफ इस केस में बच निकले थे. इन्हीं तारिक असद ने अब इस्लामाबाद हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल कर पाकिस्तान में टीवी शो ‘मिस वीट’ पर रोक लगाने की मांग की है उनका तर्क है कि ये शो औरतों को वीट क्रीम का इस्तेमाल करने को प्रेरित करता है. शरीर के बाल साफ़ करके औरतें मर्दों को सेक्शुअल अपील करती हैं. और मर्द आकर्षित होते हैं, जिससे क्राइम होता है. इससे बचने के लिए शो को बंद किया जाना चाहिए. ये जानकारी पाकिस्तानी जर्नलिस्ट इफ्फत रिज़वी ने ट्विटर पर दी.
तारिक असद की जो चिंता है उसकी हम भी कद्र करते हैं, वो इसलिए कि औरतों की सेफ्टी होनी चाहिए. अगर शरीर से बाल साफ़ करने से औरतों की तरफ मर्द आकर्षित होते हैं. तो मुझे लगता है कि सिर्फ वीट पर ही रोक नहीं लगनी चाहिए, बल्कि और भी ब्यूटी प्रोडक्ट हैं, जो खूबसूरत बनाने का दावा करते हैं. उनपर भी रोक लगनी चाहिए. क्या पता फिर रेप होने बंद हो जाएं. वकील साहब को लगता है कि औरतें ही मर्दों को आकर्षित करती हैं. तो यानी अब औरतें ही खुद को सेफ कर सकती हैं बस उनको ये नुस्खें अपनाने होंगे. ताकि वकील साहब की चिंता ख़त्म हो जाए.
1. औरतों को बालों में कभी शैंपू नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि शैंपू से बाल सॉफ्ट होते हैं और अच्छे बन जाते हैं. कुछ शैंपू तो बालों को काला बनाए रखने का दावा करते हैं. ईरान की कहावतों में से एक ये है कि ‘औरत के हुस्न में 50 फीसद हिस्सा बालों का होता है.’ यानी बाल गंदे होंगे तो ख़ूबसूरती 50 फीसद कम हो जाएगी. और मर्द आकर्षित नहीं होंगे
2. टूथपेस्ट का तो कतई इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. क्योंकि उसके इस्तेमाल से दांत चमक जाते हैं. काले-पीले दांत उनकी सुरक्षा कर सकते हैं. क्योंकि अगर मर्द करीब आने की कोशिश करेंगे तो गंदे दांत देख डर कर दूर भाग जाएंगे.
3. एक ही जोड़ी कपडे पहने रहना चाहिए,जबतक वो फटने न लगें, तब तक न उतारें. गंदे कपड़ों की तरफ देखने की कोई कोशिश नहीं करेगा.
4. मैं तो कहता हूं, जब वकील साहब जैसी सोच से औरतों को बचना ही है तो उन्हें रोजाना नहीं नहाना चाहिए. अगर वो नहा-धोकर साफ होंगी तो मर्द आकर्षित हो सकते हैं. रोजाना क्या उन्हें तो जिंदगी में नहाना ही नहीं चाहिए. मर्दों की निगाह उनकी तरफ देखेगी भी नहीं.
5. क्रीम, पाउडर, परफ्यूम, और बाकी मेकअप से दूरी बना लें. ये उनकी सुरक्षा के लिए खतरनाक हथियार साबित हो सकते हैं. क्योंकि इनकी खुशबू से मर्द उनकी तरफ आकर्षित हो सकते हैं.
अगर औरतें ये सब कर लेती हैं तो फिर एक सबसे ज़रूरी काम इसके बाद ये भी करना होगा कि सारी भेड़-बकरी और बाकी पशुओं को किसी तहखाने में छिपाना पड़ेगा. ताकि ये ख़बरें न आएं कि फलां इलाके में मर्द ने उस पशु के साथ सेक्स किया. पकड़ा गया.
अब कुछ औरतें इस बात का हवाला दे सकती हैं कि वो कोल्ड क्रीम या कोई और क्रीम इसलिए लगाती हैं ताकि उनकी स्किन सलामत रहे. फटे नहीं. क्योंकि स्किन फटने से ज़ख्म हो जाते हैं. तो औरतों आप ये दुःख बर्दाश्त कर लो. क्योंकि अगर कोई मर्द आपकी तरफ आकर्षित हो गया तो वो आपका रेप कर देगा. उसकी वजह आपकी क्रीम होगी. क्योंकि आपने ही तो आकर्षित किया होगा. लेकिन एक बात की चिंता हो रही है कि जो औरतें बिना क्रीम लगाए ही ‘गोरी’ रंगत, और शरीर पर बिना बालों की होती हैं. वो क्या करेंगी. वो कैसे बचेंगी?
वकील साहब उन मर्दों का क्या, जो खुद हेयर रिमूवल क्रीम का इस्तेमाल करते हैं. आईब्रो बनवाते हैं. फेशियल कराते हैं. चेस्ट के बाल साफ़ करते हैं. शायद आपको नहीं पता हो कि कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं जो अपने शरीर से कभी बाल नहीं हटातीं, कुछ ऐसी होती हैं जो कभी-कभी किसी मौके पर हटवाती हैं. कुछ ऐसी होती हैं जो रेगुलर हटाती हैं. ऐसे ही लड़कों के साथ भी है. लेकिन समझ नहीं आ रहा कि आप क्यों इतने परेशान हैं. उनकी बॉडी है वो जो चाहें अपनी बॉडी पर लगाएं या न लगाएं. आप खुद तो अपनी निगाहों को, अपने विचलित मन को. अपनी गन्दी सोच को काबू में नहीं कर पा रहे हो. पाबंदी दूसरे पर लगा रहे हो.
ये तो ऐसा ही है कि जैसे अपने देश में हरियाणा के बीजेपी उपाध्यक्ष ने आईएएस की बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ मामले में ये कह दिया कि लड़की रात में क्यों घर से बाहर निकली. उसे नहीं निकलना चाहिए था. यानी अगर क्रीम लगा ले तो उसका रेप हो जाएगा. या फिर घर से बाहर निकली तो उसके साथ छेड़छाड़ होगी ही. रेप कर दिया जाएगा. वो घर से निकली ही क्यों? आपकी ऐसी वाहियात सोच पर तरस आता है. आपको सद्बुद्धि मिले.
साभार: द लल्लनटॉप