बुरी ख़बर पहले सुन लीजिए. वरना आपका दिल धड़-धड़ करता रहेगा. 50 रुपए का नया नोट जारी तो हो गया है, लेकिन एक कमी के साथ. बेहद दुखद बात ये है कि चिप इसमें भी नहीं लगी है. ये नोट न तो ज़मीन के नीचे से आवाज़ लगाएगा और न ही इंकम टैक्स ऑफिसर्स की रेड में बीप-बीप कर के बोलेगा. वैसा ही सिंपल नोट होगा, जैसा पहले हुआ करता था. बस ज़रा चेहरा-मोहरा बदल गया है इसका. कैसा होगा नया नोट हम बताते हैं.
50 का नया नोट आने की बातें तो कई दिनों से चल रही हैं, लेकिन इसकी पुष्टि आज हुई. RBI ने आज इस बारे में एक प्रेस रिलीज़ जारी की. ये होंगी इस नोट की ख़ास बातें:
1. ख़ास बात ये कि गांधी जी अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं. इस नोट में भी जमे रहेंगे.
2. नोट का रंग फ्लोरेसेंट ब्लू होगा. सुंदर लग रहा है नोट बाई गॉड!
3. नोट के पिछली तरफ हंपी का प्रसिद्ध शीला रथ होगा. इसे यूनेस्को ने विश्व की अनमोल धरोहरों की लिस्ट में शामिल किया है. (ये मज़ाक नहीं है, सच में ही किया है.)
4. अंकों में लिखा गया ‘50’ पारदर्शी होगा.
5. 50 का अंक देवनागरी में भी लिखा होगा.
6. माइक्रो लेटर्स होंगे, ‘RBI’, ‘भारत’, ‘INDIA’ और ‘50’.
7. तार भी होगा हमेशा वाला जिसपर ‘भारत’ और ‘RBI’ लिखा होगा.
8. गांधी जी के दाहिनी होगा तरफ गारंटी क्लॉज़, गवर्नर का वचन और सिग्नेचर, RBI का एंब्लेम.
9. दाहिनी तरफ ही अशोक स्तंभ भी रहेगा.
10. नंबर पैनल जिसमें अंक होंगे. जो छोटे से बड़े होते जाएंगे. ऊपर लेफ्ट में और नीचे राईट में.
11. पिछली तरफ लेफ्ट में नोट छापने का साल होगा.
12. स्वच्छ भारत का लोगो भी रहेगा स्लोगन के साथ.
13. सारी भाषाओं में 50 रुपए लिखा हुआ होगा.
इस नोट का साइज़ 66 MM * 135 MM होगा.
एक और बात गौर करने वाली है. RBI का सर्क्युलर आने से पहले ही सोशल मीडिया पर इस नोट की तस्वीरें घूम रही हैं. जो कि सेम लग रहा है. RBI को देखना होगा कि ऑफिशियल अनाउंसमेंट से पहले ऐसी कोई जानकारी लीक कैसे हो जाती है?