8 नवंबर, 2016 की रात प्रधानमंत्री मोदी ने टीवी पर ऐलान किया था कि तत्काल प्रभाव से 500 और 1000 के नोट काग़ज़ के टुकड़े बन गए हैं. वैसा ही अब 2000 के नोट के साथ हो सकता है. सरकारी टॉप क्लास अधिकारियों ने इंडिया टुडे को बताया है कि वो 2000 रुपए के नोट को 200 रुपये के नोट से रीप्लेस करने का प्लान कर रहे हैं.
ज़िम्मेदार सरकारी महकमा इस कोशिश में लगा हुआ है कि अगस्त तक उन्हें जो डेडलाइन मिली है, उसे वो पूरा कर ले जायें और उससे पहले जितने 200 के नए नोट छपने हैं, छप जायें. जब मार्केट में 2000 का नया नोट आया था, उन नोटों की छपाई में कुछ कमी आ गई थी, जिसकी वजह से आरबीआई और सरकार की प्लानिंग पर सवाल उठे थे. उनकी काफी छीछालेदर हुई थी. यहां सरकार वही गलती दोबारा नहीं दोहराना चाहती है.
नोटों की छपाई चल रही है. रिज़र्व बैंक की मैसूर और सालबोनी (वेस्ट बंगाल) मिंट में ये नोट छप रहे हैं. इस नए नोट में नए सिक्योरिटी फ़ीचर्स होंगे.