हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष हैं सुभाष बराला. उनके बेटे विकास बराला पर आरोप है कि उसने आईएएस अफसर की बेटी का आधी रात को कई किलोमीटर तक पीछा किया. और उसे हैरेस किया. लड़की का कहना है कि अगर पुलिस टाइम पर मौके पर नहीं पहुंचती तो पता नहीं वो उसके साथ क्या कर देता. पुलिस ने विकास बराला और उसके एक साथी को लड़की का पीछा करने और किडनैपिंग के इल्ज़ाम में गिरफ़्तार कर लिया, लेकिन फिर ज़मानत पर रिहा कर दिया. लड़की ने फेसबुक पर आपबीती लिखी. जिसमें उसका कहना है,
‘मैं खुशनसीब हूं जो मेरा रेप नहीं हुआ या मरी हुई नहीं पाई गई.’
और क्या लिखा फेसबुक पर
फेसबुक पोस्ट में लिखी सबसे पहली लाइन है, ‘मैं तकरीबन किडनैप हो चुकी थी.’
आईएएस की बेटी ने लिखा,
मैं चंडीगढ़ पुलिस का शुक्रिया अदा करती हूं. जिस तरह से मेरी मदद की गई उससे सिस्टम पर मेरा विश्वास और बढ़ गया. आपको बताती हूं क्या हुआ था. मैं रात करीब सवा 12 बजे कार से सेक्टर-8 मार्केट से अपने घर जा रही थी. मैं रोड क्रॉस करने के बाद सेक्टर-7 के पेट्रोल पंप के पास पहुंची थी. उस वक़्त मैं फोन पर अपने दोस्त से बात कर रही थी. तभी एक मिनट के बाद मुझे अहसास हुआ कि एक कार मेरा पीछा कर रही है. यह सफेद रंग की एसयूवी थी और मैंने जैसे ही देखा तो कार पीछे हो गई, जो बाद में मेरी कार के साथ में चलने लगी. अब मैं सेक्टर 7 में थी. सेक्टर 26 जाने के लिए सेंट जॉन्स रेड लाइट पर रुकी थी.
एसयूवी के अंदर दो लोग थे. और वो रात में अकेली लड़की को परेशान करने का मज़ा ले रहे थे. मुझे डराने के लिए इतना ही काफी था कि गाड़ी को हिट किया. अब मैं पूरी तरह अलर्ट थी. मैं डर गई थी. इसलिए मैंने सेंट जॉन्स ट्रैफिक लाइट से मध्य मार्ग की तरफ जाने का फैसला किया. (क्योंकि वो भीड़भाड़ वाली सेफ रोड थी.) मैंने राइट टर्न लेने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने अपनी एसयूवी से मेरा रास्ता ब्लॉक कर दिया, और मुझे सेक्टर 26 की तरफ जाने को मजबूर किया.
अगले टर्न पर फिर मैंने दोबारा से मुड़ने की कोशिश की. लेकिन फिर मेरा रास्ता रोक दिया गया और वो इस बार अपनी हरकत से एक कदम आगे बढ़ गए. एक आदमी गाड़ी से उतर कर मेरी कार की तरफ आने लगा. मैं जितनी जल्दी गाड़ी वहां से दौड़ा सकती थी, मैंने किया. मैं सीधे गाड़ी दौड़ा रही थी, अगले टर्न तक उन्होंने फिर मेरा पीछा किया. इसी दौरान मैंने 100 नंबर पर कॉल कर दिया. और सारी सिचुएशन बताई. मैंने अपनी लोकेशन दी. पुलिस ने मेरी आवाज़ से मेरी परेशानी को समझ लिया और जल्द ही मेरी मदद करने का भरोसा दिलाकर वादा किया.
मैं मेन रोड पर आ गई थी. 15 सेकंड मुझे वो गाड़ी नहीं दिखाई दी, तब मुझे लगा शायद उन्होंने मुझे फोन करते हुए देख लिया इसलिए भाग गए दिखते हैं. लेकिन मैं गलत थी. मध्य मार्ग पर 5-6 किलोमीटर तक पीछा किया. पूरे टाइम एसयूवी मेरी कार के बराबर में चलती रही. गाड़ी रोकने के लिए वो 10-15 सेकंड में बुली करते थे. कार इतना करीब चल रही थी कि मैं डर गई थी. उनकी कार की टक्कर लग सकती थी. मेरे हाथ कांप रहे थे.
मेरी पीठ पूरी तरह ऐंठ चुकी थी. मैं कुछ बेसुध थी. और मेरे आंसू लगातार बह रहे थे. मैं नहीं जानती थी कि मेरे साथ आज की रात क्या होने वाला है. कौन जानता था कि पुलिस वाले आएंगे भी या नहीं.
लड़की ने आगे लिखा, ‘यह कहना ठीक होगा कि संकट की घड़ी में कॉल करने पर एक मिनट में पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई और मुझे संकट से बाहर निकाला. इस हादसे से सिस्टम पर मेरा दोबारा विश्वास कायम हुआ है. थैंक्स चंडीगढ़ पुलिस.’
अपनी पोस्ट में वो आगे लिखती हैं,
‘ऐसा लग रहा है कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं आम आदमी की बेटी नहीं हूं. मैं इसलिए भी खुशकिस्मत हूं कि न तो मेरा रेप हुआ और न ही मैं मरी हुई पाई गई.’
पीड़िता ने बाकी लड़कियों को नसीहत दी कि वो बहुत डर गई थी, लेकिन ऐसी सिचुएशन में हिम्मत से काम लें. और फौरन पुलिस को कॉल करें. बेटी के साथ हुई इस हरकत को लड़की के आईएएस पिता ने भी फेसबुक पर लिखा. और चंडीगढ़ पुलिस की तारीफ की. उन्होंने इसे बहुत ही खौफनाक बताया.
शराब के नशे में थे दोनों
विकास बराला के साथ पकड़ा गया उसका दोस्त आशीष कुमार है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस के मुताबिक दोनों शराब के नशे में थे. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक चंडीगढ़ के डीएसपी ईस्ट सतीश कुमार का कहना है, ‘हमने विकास और आशीष दोनों को गिरफ्तार किया था और बाद में दोनों को जमानत पर छोड़ दिया गया.’
सतीश कुमार का कहना है, घटना की सूचना मिलते ही पीसीआर हरकत में आ गई थी और आरोपियों को हाउसिंग बोर्ड के लाइट पॉइंट के पास घेर कर पकड़ लिया गया. विकास बराला कुरुक्षेत्र में एलएलबी का स्टूडेंट है और उसका साथी एलएलबी पास कर चुका है.
विपक्ष ने साधा निशाना
लड़की हरियाणा के एक आईएएस अफसर की बेटी है, इसलिए ब्यूरोक्रेसी में भी अंदर-अंदर इस घटना को लेकर बेहद नाराजगी है. यह मामला सियासी तौर पर भी गर्म हो रहा है. आईएनएलडी के नेता अभय चौटाला का कहना है कि जो लोग बेटी बचाने की बात करते हैं, उनके बेटे की इस हरकत ने हरियाणा को शर्मसार कर दिया है. इन लोगों के संस्कारों में क्या है, यह सबके सामने आ गया है. नैतिकता के आधार पर बराला को न सिर्फ इस्तीफा दें, बल्कि राजनीति से सन्यास भी लें. कांग्रेस पार्टी का कहना है कि इस घटना से सरकार के बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ कैंपेन को धक्का लगा है.
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि हर भारतीय की तरह वह भी कानून का सम्मान करते हैं. उन्हें इस बात का विश्वास है कि कानून निष्पक्ष तरीके से पूरे मामले की जांच की जाएगी.