

फोन लोगों की जिंदगी का एक ऐसा हिस्सा बन गया है कि इसके बिना एक मिनट गुजारना लोगों को भारी लगने लगता है। यहां तक कि लोग टॉयलेट में भी फोन ले जाना नहीं भूलते और जितने समय वहां रहते हैं उतने समय फोन का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन क्या आपको पता है टॉयलेट में फोन को ले जाने की ये आदत आपको बीमारियों के चक्रव्यूह में फंसा सकती है
टॉयलेट एक ऐसी जगह होती है जहां पर व्यक्ति को सबसे ज्यादा सुकून मिलता है लेकिन किसी भी चीज को इस जगह पर इस्तेमाल करना आपकी सेहत पर खराब असर डाल सकता है। लू में कई सारे बैक्टीरिया होते हैं और फोन पर जाने अनजाने वो बैक्टीरिया आ जाते है जिसे छूने से आप बीमार पड़ सकते हैं।
बैक्टीरिया के फैलने का जरिया बन सकता है फोन
फोन को इस्तेमाल करने से उसमें हीट होने लगती है और अगर वहीं फोन बैक्टीरिया की चपेट में है तो उनकी वृद्धि की संभावना भी अधिक बढ़ जाती है।
कॉमन टॉयलेट यूज करने में और खतरा
टॉयलेट में बैक्टीरिया अटैक का खतरा तब ज्यादा बढ़ जाता है जब आप किसी ऐसे लू का इस्तेमाल कर रहे हों जिसे एक से ज्यादा लोगों ने यूज किया हो। जैसे कि ऑफिस, मॉल और रेस्टोरेंट।
ब्रश भी बन सकता है बैक्टीरिया का शिकार
न केवल आपका फोन बल्कि अगर आपका टूथब्रश भी टॉयलेट सीट से कुछ ही दूरी पर लगा हो तो भी उसमें बैक्टीरिया अपनी जगह बना सकते हैं। 
क्या करें?
अगर आप ये सोच रहे हैं कि टॉयलेट में कुछ भी ले जाना आपकी सेहत के लिए खतरनाक बन सकता है तो आप गलत हैं क्योंकि न्यूजपेपर और मैगजीन लू में पढ़ना सही ऑप्शन है।
साभार: अमरउजाला