गूगल ने अपना आठवां एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च कर दिया है. न्यूयॉर्क से इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की गई जिसमें गूगल ने अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम को दुनिया के सामने रखा. पहले इसका नाम ‘एंड्रायड ओ’ बताया गया. बाद में ‘ऑक्टोपस’ और ‘ओरियो’ दो नामों में से ओरियो को चुन लिया गया. मतलब अब गूगल का ये आठवां वर्जन ‘एंड्रायड ओरियो’ नाम से जाना जाएगा. इसके पिछले एंड्रॉयड का नाम ‘एंड्रॉयड नोगट’ था जो 2016 में रिलीज़ किया गया. आपको पता ही होगा ओरियो एक बिस्कुट ब्रांड है.
एंड्रॉयड ये होता हैः ये गूगल का ऑपरेटिंग सिस्टम है जो फ़ोन और टैबलेट के लिए बनाया गया. इसी के सॉफ्टवेयर से हमारा स्मार्टफोन चलता है.
गूगल ने 2011 में अपना पहला एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम ‘जिंजरब्रेड’ नाम से उतारा था. उसके बाद से अब तक इसके आठ वर्ज़न मार्केट में आ चुके हैं. हर एंड्रॉयड को उसके पिछले वर्जन से ज़्यादा बेहतर फीचर्स के साथ लाया जाता है. गूगल का लेटेस्ट वर्जन ‘एंड्रॉयड ओरिओ’ है.
‘एंड्रॉयड ओरियो’ के फीचर्स ये हैं
#1. जल्दी फोन चालू होगा: आप जब फ़ोन को बूट या रिबूट करते हैं तो इसके बंद होकर ऑन होने में जितना समय लगता था वो ‘ओरियो’ में और कम लगेगा.
#2. पिक्चर इन पिक्चर मोड: इस नए वर्जन में आप यूट्यूब वीडियो चलाने के साथ-साथ दूसरे काम भी कर सकते हैं. जैसे – मेल भेजना, फेसबुक करना और गूगल सर्फिंग. जब आप मल्टी-टास्किंग करेंगे तब यूट्यूब फ़ोन के एक कोने में चलता रहेगा.
#3. बैकग्राउंड लिमिट: ये नया फीचर है जिसमें आपके फ़ोन पर बैकग्राउंड में कोई ऐप अपने आप नहीं चलेगी, या चलती नहीं रहेगी. जब तक आप उस ऐप को यूज़ करेंगे तब तक वो चलेगी, लेकिन जैसे ही आप बंद कर देंगे या फ़ोन लॉक कर देंगे, वो बैकग्राउंड में काम नहीं करेगी. इससे आपके फ़ोन की बैटरी बची रहेगी और बैटरी बैकअप बेहतर होगा. इससे आपका डेटा भी कम इस्तेमाल होगा और बचा रहेगा.
#4. नोटिफिकेशन डॉट: आपके फोन पर जब भी कोई नोटिफिकेशन आएगा तो स्क्रीन और ड्रॉप्स के अलावा उस ऐप पर भी डॉट बन जाएगा. फ़ोन खोलते ही आपको पता लग जाएगा कि किस ऐप का नोटिफिकेशन आया है.
#5. नई इमोजी: गूगल अपनी पुरानी इमोजीज़ को थोड़े-बहुत बदलाव के साथ ज्यादा बेहतर और मजेदार बना कर लाया है.
#6. सख़्त सिक्योरिटी फीचर: इस वर्जन में आपकी एप्स तेजी से लोड होंगी और इनकी सिक्योरिटी का ख़ास ख्याल रखा गया है. दावा है कि आपका फोन इस नए वर्जन के आने बाद और सेफ हो जाएगा, इसके लिए गूगल ने नए और बेहतर इंतज़ाम किए हैं.
‘एंड्रायड ओरियो’ अभी गूगल के ही ‘पिक्सेल 2’ पर सबसे पहले मिलेगा. ये फोन सितम्बर में बाज़ार में आ सकते हैं.
साभार: द लल्लनटॉप