कहते हैं ना कि कोई प्लान तब तक प्लान नहीं माना जाता जब तक उसके लिए अलग से WhatsApp ग्रुप न बनाया जाए। WhatsApp ग्रुप्स आज कल प्लानिंग और नॉलेज शेयर करने के लिए बहुत अच्छा विकल्प बन चुके हैं। अगर आप किसी WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन करना चाहते हैं, और आपका फ्रेंड उसका एडमिन नहीं है, तो चिंता करने की कोई बात नहीं। इस आसान ट्रिक की मदद से से आप WhatsApp ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं, वो भी बिना एडमिन की परमिशन से।
स्टेप-1
इस ट्रिक को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में इन्सटाल्ड WhatsApp को अपडेट कर लें।
स्टेप-2
Play Store पर जाकर Groups for Whatsapp एप्लीकेशन को इंस्टॉल करें।
स्टेप-3
एप्लीकेशन के इंस्टॉल हो जाने के बाद उसे ओपन करें। एप्लीकेशन के अंदर आप जिस भी तरह की केटेगरी का ग्रुप ज्वाइन करना चाहते हैं, आपको मिल जाएगी।
स्टेप-4
आप अपनी भाषा के अनुसार भी केटेगरी का चुनाव कर सकते हैं।
स्टेप-5
स्टेप-6
अपनी पसंद का ग्रुप चुनें।
इसके बाद 'Join Group' पर क्लिक करें।
अब आप अपने WhatsApp एप्लीकेशन में पहुँच जाएंगे। जिसमें आपको ग्रुप की सारी जानकारी मिल जाएगी। एक बार फिर Join Group पर क्लिक करें।
स्टेप-8
आप ग्रुप में ज्वाइन हो चुके हैं।