

सुबह-शाम वॉट्सएप पर लगे रहते हो. जब नोटबंदी हुई तो दिमाग में जरूर आया होगा कि कितना अच्छा होता, अगर चैट करने के अलावा वॉट्सएप से ही पैसा ट्रांसफर हो जाता. सबके पास पेटीएम या मोबीक्विक या ऐसे ही कोई और सर्विस होती नहीं. शायद उसको चलाने में लोगों को दिक्कत भी आती है. इसलिए इंस्टाल भी नहीं करते अपने मोबाइल में. लेकिन वॉट्सएप तो हमारा सब्जीवाला भी इस्तेमाल करता है. लो खुशखबरी सुनो इसी बात पर. वॉट्सएप से अब पैसा भी ट्रांसफर हो जाएगा.
खबर है कि पैसे भेजने वाला ये फीचर जल्द आपके मोबाइल पर भी दिखने वाला है. पैसा ट्रांसफर करने वाले सिस्टम पर वाट्सएप काम कर रहा है. और ये फाइनल स्टेज में है. यह सिस्टम यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) आधारित होगा. इंडिया में वाट्सएप के तकरीबन 20 करोड़ यूजर्स हैं. ये यूजर्स चंद सेकंडों में किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे. पैसा भेजने वाला फीचर वाट्सएप एंड्रॉयड एप के बीटा वर्जन में लीक हो गया है, ये वर्जन इसी हफ्ते रिलीज हुआ.
WABetaInfo ब्लॉग के मुताबिक, व्हाट्सएप एंड्रॉयड 2.17.285 बीटा में पेमेंट फीचर के लिए एक अलग से पेज है, जो अभी छिपा हुआ है. इस ब्लॉग में वाट्सएप के पेमेंट फीचर की एक तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें जल्द ही इस फीचर के आने की बात है. बताया जा रहा है कि वाट्सएप पर यूपीआई का इस्तेमाल कर पैसों को एक बैंक से दूसरे बैंक में ट्रांसफर किया जा सकेगा. यूपीआई, आधार के जरिए काम करता है. एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे फौरन ही ट्रांसफर हो जाएंगे, क्योंकि यूपीआई आईएमपीएस प्रोटोकॉल पर काम करता है.
एक महीने पहले पीटीआई ने रिपोर्ट किया था कि वाट्सएप के को-फाउंडर ब्रायन ऐक्टन इंडिया के आईटी मिनिस्टर रवि शंकर से मिले थे. जिसमें उन्होंने ‘इंडिया विज़न फॉर डिजिटल कॉमर्स’ में वाट्सएप का सहयोग देने की बात कही थी. और वाट्सएप के ज़रिए पैसे ट्रांसफर करने पर चर्चा की. WABetaInfo के मुताबिक पैसा ट्रांसफर करने के फीचर को पहले इंडिया, यूके, पोलैंड और यूएसए में टेस्ट करने की तैयारी की है.
कई दूसरी मैसेजिंग सर्विस जैसे वीचैट और हाइक मैसेंजर ने पहले ही पेमेंट सर्विस सपोर्ट दे दिया है. वाट्सएप में इस सपोर्ट के आने के बाद ये तय है कि इंडिया में डिजिटल पेमेंट बढ़ जाएगी. क्कंपनियां मार्केट में बने रहने के लिए नए नए हथकंडे अपना रही हैं. लोग उनसे जुड़े रहे हैं. इसलिए नई-नई सुविधाएं दे रही हैं. वाट्सएप पैसा ट्रांसफर की सुविधा देकर चुनौती बन सकता है तो पेटीएम ने भी पहले ही इस चुनौती से निपटने की तैयारी कर ली है. खबर है कि मोबाइल वॉलेट एप पेटीएम भी जल्द नया मैसेजिंग फीचर लॉन्च करने की योजना बना रहा है. ताकि उसके यूज़र्स उसे छोड़कर न भागें.