आज की तारीख में अगर अमिताभ बच्चन वाली फिल्म 'दीवार' का रीमेक बनाया जाएगा तो फिल्म का एक डायलॉग - 'मेरे पास प्रॉपर्टी, बिल्डिंग्स हैं, बंगला है, गाड़ी है...' संभवता हटा दिया जाएगा। क्यों कि इस डायलॉग की गाड़ी के लिए आज महानगरों में जगह नहीं है। ऑफिस टाइम में अगर आप निजी गाड़ी लेकर निकलते हैं तो एसी कार में बैठकर भी 5 किलोमीटर की दूरी एक घंटे और कभी-कभी दो घंटे में तय करते हैं।
राजधानी दिल्ली में तो जाम की समस्या विकट है, साथ ही इससे सटे एनसीआर में भी। अगर आप सोमवार के दिन सुबह आठ बजे गाजियाबाद के विजय नगर से नोएडा सेक्टर 62 तक अपनी गाड़ी से आते हैं तो 4 किलोमीटर की दूरी तय करने में आपको 400 किलोमीटर का समय लग सकता है। गाड़ी चाहें आप ऑडी, बीएमडब्ल्यू या फरारी ही क्यों न ले लें, जाम में इन गाड़ी को चिड़ाकर कई दफा तिपहिया नवेडा वाला ऑटो आगे निकल जाता है।
जाम की वजह से लोग दफ्तर, स्कूल या किसी जरूरी काम से निकलने पर देर से तो पहुंचते ही है, साथ ही सारा खाया हुआ खाना भी हजम हो जाता है। यानी दिन भर की एनर्जी सुबह शाम का जाम ही ले जाता है। महानगरों में जाम की समस्याओं से निपटने के लिए तकनीशियन जुगाड़ निकालने पर लगे हुए हैं। अब इंटरनेट पर एक एनीमेटेड वीडियो आया है। वीडियो में भविष्य का ट्रांसपोर्टेशन दिखाया गया है। इसे गाइरोस्कोपिक ट्रांसपोर्टेशन नाम दिया गया है। वीडियो 'वायरल यूएसए' नाम के पेज पर शेयर किया गया है जो जंगल में आग की तरह फैल रहा है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को फेसबुक पर 7 लाख 26 हजार 414 बार शेयर किया जा चुका था। करीब 2 करोड़ बार इसे देखा जा चुका था। इस वीडियो को दाहिर इंसात नाम की फर्म ने बनाया है।