बड़ी भसड़ है यार लाइफ में. लोगों के सामने ऑप्शन्स इत्ते ज्यादा हैं कि पब्लिक कनफ्यूज होकर रह गई है. पॉर्न वेबसाइट्स की कैटेगरीज से ज्यादा फ्लेवर में कॉन्डम मैनफोर्स कंपनी पहले से ही दे रही है. अब एक नया आ गया है. अचार फ्लेवर. ऐसा खबरों में बताया जा रहा है. जिस फेसबुक पेज पर ये बात कही गई है वो है तो मैनफोर्स का लेकिन वेरीफाइड नहीं है. मैनफोर्स के ट्विटर हैंडल या वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी उपलब्ध नहीं है. तो इसे लेकर एकदम से सीरियस न हो जाना.
सवाल ये है कि सच में अचार फ्लेवर वाला कॉन्डम आ गया तो उस पर अचार जैसा कुछ होगा या नहीं? अगर लड़की उसे पीरियड्स के दौरान छुए तो खराब तो नहीं हो जाएगा न. जैसे अचार के बारे में कहा जाता है. अचार फ्लेवर आएगा भी तो कौन सा? नौरंगी का या आम का या नींबू का? अचार में इतने फ्लेवर होते हैं जितने आसमान में तारे हैं. तो क्या मैनफोर्स वाले इन सब फ्लेवर्स में कॉन्डम बनाएंगे? ये उनका सिरदर्द है हमें क्या, हमको अपने टेस्ट से मतलब है.
अगर मैनफोर्स सच्ची में कस्टमर सैटिस्फेक्शन वाले नियम पर चलता है तो उसे कसम है. वो इन फ्लेवर्स में भी कॉन्डम निकालेगा. पानी पुरी और चटखारेदार फ्लेवर वालों की बकैती बहुत सुनी, अब हमारी सुनो.
1.
जलेबी फ्लेवर कॉन्डम होना चइये कि नइ होना चइये मितरों? यार मीठा पसंद करने वालों की कोई सुनता ही नहीं है. कम से कम कॉन्डम वाले ही सुन लें. बढ़िया चाशनी में डूबी जलेबी फ्लेवर वाला कॉन्डम आ जाए तो मिठुवा लोगों की सेक्शुअल लाइफ परदा फाड़ देगी.
2.
खुर्मा फ्लेवर कॉन्डम भी मांगता है भिड़ू. अभी पंडित असगर ने हमाए कान में ये बात डाली. कि रोज़ा खोलने के लिए खजूर के अलावा सबसे ज्यादा यही चीज यूज की जाती है. माने खुर्मा पवित्र है और इस फ्लेवर का कॉन्डम एकदम पाक होगा.
3.
अदरक चाय वाला फ्लेवर भी डिमांड में आ रहा है. ग्रीन टी वालों को भले खूंटी पर टांग दो लेकिन ये बात तो माननी ही पड़ेगी.
4.
मेरा गंजेड़ी दोस्त जब से ये खबर पाइस है तब से उम्मीद से भर गया है. उसे लगता है कि अब उसका सपना भी पूरा होगा. गांजा फ्लेवर कॉन्डम भी मार्केट में जरूर आएगा.
5.
ये वाला थोड़ा गंदा है लेकिन जो गंदा न हो वो क्या धंधा है. कुछ लोग नाक से नकमिटनिया निकाल के खाने के शौकीन होते हैं. उनको एक नकमिटनिया फ्लेवर भी मिलना चाहिए.
6.
मैगी फ्लेवर तो होना ही चाहिए. जिनको खिचड़ी भी नहीं बनानी आती उनको सेक्स करना आता है. और मैगी बनाना भी. उनके लिए ये फ्लेवर ठीक रहेगा.
7.
बस ये लास्ट है. एक समोसा फ्लेवर करा दो प्लीज.
वैसे कुछ लोगों को चौराहे पर गालियां खाने का शौक भी होता है लेकिन वो वाला फ्लेवर आप बना नहीं पाएंगे माननीय मैनफोर्स जी, इसलिए अब वाणी को विराम देता हूं.