सानिया मिर्जा की कुछ ऐसी तस्वीरें भी वायरल हुई थी।
सानिया मिर्जा एक बेहतरीन टेनिस प्लेयर हैं। उन्होनें इस क्षेत्र में भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान दिलाई है। लेकिन सानिया का खेल ही नहीं बल्कि उनका ग्लैमरस अंदाज भी उन्हें चर्चा में बनाए रखता है।
एक वक्त था जब सानिया के आउटफिट के साथ-साथ उनकी नोज रिंग भी युवतियों और महिलाओं के बीच फैशन स्टेटमेंट बनकर उभरी थी। और वैसे भी सानिया केवल मैदान पर ही नहीं बल्कि मैदान से बाहर भी बेहद स्टाइलिश नजर आती हैं।
हालांकि फिल्मी सितारों की तरह ही इन प्लेयर्स को भी अपने कपड़ों को लेकर किसी भी सार्वजनिक स्थान पर सावधानी तो बरतना ही पड़ती है। पर बात अगर खेल के मैदान की हो तो क्या किया जा सकता है? यह ऐसी जगह है जहां खेल पर ध्यान दें या फिर कपड़ों पर।
ऐसे में कई बार कैमरों में कुछ ऐसे पल भी कैद हो जाते हैं, जिन्हें देखकर बाद में इन खिलाड़ियों को शर्मसार होना पड़ता है। आज बात ऐसे ही कुछ पलों की जब सानिया मिर्जा को मैदान के अंदर और बाहर मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
करियर के शुरुआती दिनों में हुई मुसीबत
किसी भी शार्ट ड्रेस को संभालना कितना मुश्किल होता है, यह एक लड़की ही समझ सकती है। फिर शुरुआती दिनों में तो इसकी आदत भी नहीं होती हैं। ऐसे में अपने खेल के बारे में सोचते-सोचते अक्सर ऐसा कुछ हो जाता है जो दिक्कत खड़ी कर देता है। ऐसा ही कुछ सानिया के साथ भी हुआ।