दिल्ली में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन की वो घटना तो याद ही होगी. जब वहां लगी एक स्क्रीन पर पॉर्न वीडियो चल गया था और लोग अपनी जगह ही ठिठक गए था. अब ऐसी ही एक पॉर्न क्लिप मीडिया वालों को गोवा में कांग्रेस पार्टी की तरफ से वाट्सएप ग्रुप में भेज दी गई. और मीडिया वाले हक्का बक्का रह गए.
राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर जो पॉर्न क्लिप चली उसके लिए लोगों को मोबाइल जेब से निकालकर शूट करना पड़ा. मगर कांग्रेस पार्टी के एक पूर्व पदाधिकारी की वजह से ये पॉर्न क्लिप जेब में पड़े मोबाइल में खुद ही जाकर सेव हो गई. जब वाट्सएप मैसेज पहुंचा तो मीडिया वालों को लगा शायद कोई प्रेस रिलीज़ होगी या फिर कांग्रेस की तरफ से किसी प्रेस कांफ्रेस का बुलावा होगा. क्योंकि गोवा में कांग्रेस पार्टी की तरफ से ये ऑफिशियल वाट्सएप ग्रुप इसलिए ही बनाया गया है, ताकि मीडिया वालों से संवाद कर सकें. उन्हें प्रेस रिलीज़ जारी कर सकें या फिर किसी प्रेस कांफ्रेंस का बुलावा भेज सकें.
पॉर्न वीडियो वाट्सएप ग्रुप पर जाने से गोवा कांग्रेस को काफी किरकिरी झेलनी पड़ी है. कहा जा रहा है कि कथित रूप से पार्टी के एक पूर्व पदाधिकारी ने ‘गलती से’ ये वीडियो भेज दिया.
गोवा कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता सुनील कावथानकर ने बाद में मीडिया से माफी मांगी और कथित दोषी बरनावे स्पेको को ग्रुप से निकाल दिया. इस ग्रुप के 80 से ज्यादा मेंबर हैं, जिनमें कांग्रेस नेता और पत्रकार शामिल हैं.
कावथानकर का कहना है, ‘यह बहुत ही सीरियस मामला है. वीडियो भेजने वाले को ग्रुप से हटा दिया गया है. एडमिन होने के नाते मैं सभी ग्रुप मेंबर से माफी मांगता हूं. ऐसी गैरजिम्मेदाराना हरकत बेहद आपत्तिजनक है और बर्दाश्त नहीं की जाएगी.’
कांग्रेस के पूर्व महासचिव स्पेको ने आईएएनएस को बताया,
‘यह गलती से हुआ. मुझे किसी ने क्लिप भेजी थी, जो गलती से इस ग्रुप में साझा हो गई. मैं असुविधा के लिए माफी मांगता हूं.’
खैर गलती थी या जानबूझकर इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन ये तो तय है कि पॉर्न क्लिप वाट्सग्रुप में तभी शेयर हुई जब वो किसी और को ये वीडियो भेज रहे होंगे.