इंडियन होने के नाते क्रिकेट हम सब के दिलों में रहता है। बचपन में गर्मी की छुट्टी का इंतजार भी हम इसीलिए करते थे ताकि दिनभर क्रिकेट खेल सकें। धूप हो या बारिश, क्रिकेट सब पर भारी पड़ता था। उन दिनों हमारी टीम में एक ऐसा शख्स जरूर होता था जो कभी एक बार में आउट नहीं होता था। और वो अगर बॉलिंग कर रहा हो और गेंद स्टंप से एक फीट दूर से भी निकल जाए तो रो-रो कर आउट ले लेता था।
उसी शख्स को हम 'चीटर' कहा करते थे। ऐसा नहीं है कि 'चीटर्स' सिर्फ गली क्रिकेट में ही पाए जाते थे। इंटरनेशनल क्रिकेट में भी ऐसे लोग मौजूद हैं। टेक्नोलॉजी चाहे कितनी भी आगे बढ़ गई हो इन्हें जब भी मौका मिला ये बेईमानी करने से बाज नहीं आए। आज हम ऐसे ही कुछ इंटरनेशनल क्रिकेट के मोमेंट्स पेश करने जा रहे हैं जिन्हें देखकर आपको अपने गली क्रिकेट के 'चीटर' की याद आ जाएगी।
ICC द्वारा श्रीलंका के महान स्पिनर मथैया मुरलीधरन के बॉलिंग एक्शन को मंजूरी मिलने के बावजूद एक ऑस्ट्रेलियाई एम्पायर द्वारा उनकी बॉल को 'नो बॉल' कहा गया। इसके बाद श्रीलंका के कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने एम्पायर से बहस की। जब वो नहीं माने तो रणतुंगा डिसीजन बदलने तक के लिए मैदान छोड़कर चले गए
एल्युमिनियम का बेट
ऑस्ट्रेलिया के महान बॉलर डेनिस लिली एक बार मैच के दौरान एल्युमिनियम का बैट लेकर बल्लेबाजी करने उतरे थे। जब एम्पायर ने उनसे बैट बदलने को कहा तो उन्होंने उसे गुस्से में फेंक दिया था।
इस घटना ने ली थी उस एम्पायर की जॉब
डेरेल हेयर को क्रिकेट का सबसे विवादास्पद एम्पायर माना जाता है। उन्होंने इंग्लैंड और पाकिस्तान के एक टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तान पर 'बॉल टेम्परिंग (बॉल से छेड़छाड़)' का आरोप लगाते हुए इंग्लैंड को 5 एक्स्ट्रा रन दे दिए थे। बाद में उनका आरोप गलत पाया गया और उन्हें अपनी जॉब से हाथ धोना पड़ा।
फेंक रहे थे लगातार नो बॉल
एक टेस्ट मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर, कप्तान सलमान बट के इशारे पर लगातार नो बॉल फेंक रहे थे। बाद में एक स्टिंग ऑपरेशन में यह खुलासा हुआ कि उन्होंने इसके लिए बुकी से मोटी रकम ली थी।
अंडरआर्म बॉल
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलेंड के एक मैच के दौरान न्यूजीलेंड को मैच जीतने के लिए आखिरी गेंद पर 6 रन की जरुरत थी। मगर ऑस्ट्रेलियन कप्तान ग्रेग चैपल के कहने पर उनके भाई ट्रेवोर चैपल ने आखिरी गेंद अंडरआर्म फेंक दी थी। इस घटना ने खेलभावना और क्रिकेट के खेल को शर्मशार कर दिया था।
ये तो हद ही हो गई
पाकिस्तान और श्रीलंका के एक मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी अहमद शहजाद ने हाथ से छूट चुकी बॉल को हाथ में फंसा लिया था। और तो और टीम के बाकी विकेट के लिए अपील भी करने लगे थे।
अगर आपको क्रिकेट की ये घटनाएं पसंद आईं तो इन्हें अपने फ्रेंड्स के साथ भी जरूर शेयर करें।