नई दिल्लीः भारत और पाकिस्तान के बीच केवल सीमा और क्रिकेट के मैदान पर ही तलवारे नहीं तनी रहती है.बल्कि साइबर स्पेस पर भी दोनों के बीच तनतनी दिख रही है. ताजा मामले में पाकिस्तान की सरकारी वेबसाईट को हैक कर ली गई है. समाचार एजेंसी ने ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि की है. मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक ये वेबसाइट आज दोपहर 02.45 पर हैक हो गई थी. जिसके कुछ देर बाद इसे सही कर लिया गया था. ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान की सरकार वेबसाइट हैक हुई है. दो महीने पहले पाकिस्तान की 30 सरकारी वेबसाइट्स हैक हुई थी.
Follow@PTI_NewsPakistan government website hacked; #hackers post #Indiannational anthem and Independence Day greetings on it.
साइट जैसे ही ओपन की जाती है. उसमें 15 अगस्त हैप्पी इंडिपेंडेंस डे लिखा हुआ तिरंगे में बना अशोक चक्र की फोटो आती है, फोटो में शहीदे आजम भगत सिंह और महात्मा गांधी की तस्वीर बनी हुई है. साथ ही नीचे पूरा राष्ट्रगान लिखा हुआ है. एक ट्विटर यूजर ने पाकिस्तान की सरकारी वेबसाइट के हैक होने की खबर शेयर की. इस यूजर ने साइट की तस्वीर भी अपने ट्वीट के साथ शेयर की है.
FollowHACKED! pakistan.gov.pk
Indian National Anthem being played on the website! #India#Pakistan
मी़डिया में चल रही खबरों की मानें तो भारतीय वेबसाईट भी पाकिस्तानियों के निशाने पर रहती है. कुछ महीनों पहले पाकिस्तान के हैकरों ने भारतीय वेबसाईट भी इसी तरह हैक की थी.