'मुस्लिम की बम वाली बाइक' की फोटो शेयर करने वालों के दिमाग में पेट्रोल भर देना चाहिए!
राजस्थान का अलवर जिला और अलवर जिले का भिवाड़ी एरिया. वहां कोई आदमी एक लाल कलर की पल्सर से आया. रिहायशी इलाका है, बहुत लोग रहते हैं वहां. उधर ही सड़क के किनारे पल्सर खड़ी करके वो आदमी एक बिल्डिंग में घुस गया. पल्सर वहीं खड़ी रही. उसे लोगों ने कायदे से देखना शुरू किया. क्योंकि वो नॉर्मल पल्सर नहीं थी. उसके इंजन और पेट्रोल टैंक में ढेर सारे तार और बैटरी लगे हुए थे. कुछ जागरुक नागरिकों का ध्यान इस पर गया तो पुलिस बुला ली गई.
पुलिस भी पहली बार देखकर भौचक रह गई. कि भैया ये डायनामाइट से लदी बाइक बीच रास्ते पर छोड़कर कौन फरार हो गया है. फिर बाइक का मालिक आया और सच्चाई बताई. लेकिन हम सच्चाई को थोड़ी देर के लिए होल्ड पर डालते हैं. पहले देखते हैं कि इस तस्वीर में नमक मिर्च और थोड़ा जहर मिक्स करके किस तरह फैलाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले कह रहे हैं कि ये बम से भरी बाइक किसी मुसलमान की है. और वंदेमातरम. इस पोस्ट के शेयर्स देखिए.
असल मामला ये है कि इस बाइक का मालिक राकेश डागर है. राकेश फिजिक्स का टीचर है. बाइक में बम नहीं रखा बल्कि उसको मोडिफाई किया है. ये इसमें डायनामाइट नहीं लगा है जैसे शोले के लास्ट सीन में अमिताभ लगाते हैं. ये बैटरियां हैं.
अब वहां के लोगों और पुलिस को तो हकीकत पता है. लेकिन बिना पूरा एक्शन जैक्शन देखे बीच से फोटू लेकर निकल जाने वाले किसी खुदा के बंदे ने अफवाह फैलाई है. झांसे में न आना. अब सबसे जरूरी बात. अगर आपको भी ऐसी कोई अफवाह सोशल मीडिया पर या अपने आस पास फैलती दिखे तो हमको जरूर बताएं.