अगर आप भी सोशल मीडिया साइट्स पर अपनी निजी फोटो और डेटा को धड़ल्ले से शेयर कर रहें हैं, तो सावधान हो जाएं, क्योंकि फेसबुक पर ऐसे क्रिमिनल्स तादाद तेजी से बढ़ रही हैं, जो खासकर लड़कियों को शिकार बनाते हैं. ये क्रिमिनल्स फोटो मोर्फ सॉफ्टवेयर की मदद लड़कियों की फोटो को बिगाड़ते हैं और ब्लैकमेल करके उनसे पैसे उगाहते हैं. इंटरनेट पर बहुतायत में ऐसे एप उपलब्ध हैं, जिसकी मदद से किसी भी फोटो को मोर्फ किया जा सकता है. फोटो मोर्फिंग के बाद अपराधी उसे पोर्न साइट्स में अपलोड करने की धमकी देते हैं. हाल ही में दिल्ली की एक लड़की ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि फेसबुक पर शेयर की गई उसकी एक तस्वीर को पोर्न साइट्स पर डालने के बाद उससे पैसे की डिमांड की गई.
मयूर विहार की लड़की से उगाहे 20,000
दिल्ली के मयूर विहार इलाके में रहने वाली एक लड़की ने दिल्ली पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि एक दिन अचानक उसके मोबाइल नंबर पर एक अंजान शख्स का फोन आया और उसने बताया कि उसने फेसबुक शेयर की गई लड़की की तस्वीरों की स्लाइड को पोर्न साइट पर अपलोड कर दिया है. लड़की के मुताबिक उक्त शख्स ने पोर्न साइट्स से उसकी फोटो स्लाइड्स को साइट्स से हटाने के लिए 20, 000 की डिमांड की. लेकिन पैसे मिलने के बावजूद उसके स्लाइड्स पोर्न साइट्स से डिलीट नहीं किए गए. लड़की के मुताबिक फेसबुक पर शेयर किए गए उसके फोटोज एक समुद्र तट पर खींचे गए थे, जिसको उसने हाल ही में फेसबुक पर शेयर किया था.
पोर्न वीडियो में मिली साउथ दिल्ली की छात्रा
साउथ दिल्ली की 18 वर्षीय एक छात्रा उस वक्त सन्न रह गई जब उसे पता चला कि उसकी मोर्फ्ड तस्वीर एक ऑनलाइन पोर्न वीडियो में मौजूद हैं. छात्रा को उक्त ऑनलाइन वीडियो का लिंक किसी अंजान शख्स ने उसके चैट मैसेंजर पर भेजा था और भेजने वाले शख्स ने उक्त वीडियो को डिलीट करने के एवज में पैसों की डिमांड की. शुरूआती जांच में खुलासा हुआ कि पोर्न वीडियो में मौजूद छात्रा की तस्वीरें सोशल मीडिया साइट्स से कॉपी की गईं थी और ब्लैकमेलिंग के लिए तस्वीर को मोर्फ़्ड करके वीडियो में डाला गया था.
दिल्ली व्यवसायी दीपक बंसल का पेज हैक किया
दिल्ली में थ्रीडी मॉडल मेकिंग व्यवसाय से जुड़े एक व्यवसायी दीपक बंसल का फेसबुक एकाउंट एक दिन अचानक हैक हो गया और हैक करने वाले अंजान शख्स ने फोन पर दावा किया कि वह प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया प्रोग्राम के लिए काम करता है. शख्स ने दीपक को बताया गया कि उसके फेसबुक चैट्स में उसके काम से जुड़े कुछ गोपनीय जानकारी मौजूद हैं. कॉलर के निर्देशानुसार दीपक ने कॉलर के पेटीएम एकाउंट में 2000 रुपए ट्रांसफर किए, लेकिन फिर भी कॉलर दीपक के फेसबुक एकाउंट का कंट्रोल वापस सौंपने को तैयार नहीं हुआ.
फेसबुक एकाउंट के जरिए लूटे 15000
नोएडा बेस्ड एक महिला द्वारा पुलिस में दर्ज कराए एक रिपोर्ट में बताया कि एक हैकर ने फेसबुक एकाउंट पर कंट्रोल के जरिए उसके एक रिश्तेदार से 15000 रुपए ऐंठ लिए. महिला के मुताबिक फेसबुक मैसेंजर पर एक दिन उन्हें एक मैसेज मिला जिसमें लिखा हुआ था कि फलां पोर्न साइट्स पर उसकी नग्न तस्वीरें अपलोड हैं और जब दिए गए लिंक पर महिला ने क्लिक किया तो हैकर ने उसका एकाउंट हैक कर लिया. एकाउंट पर कंट्रोल हासिल करने के बाद हैकरों ने महिला के एकाउंट में दर्ज उसके दोस्तों-रिश्तेदारों के पास आपात पैसों की जरूरत वाले मैसेज भेजने शुरू कर दिए. इस झांसे में महिला की एक रिश्तेदार आ गई और उसने पेटीएम के जरिए हैकरों को 15000 रुपए भेज दिए.
साइबर सेल मेंबर बनकर की गई ब्लैकमेलिंग
अप्रैल माह ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के पास सैंकड़ों ऐसी शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें अधिकांश प्रोफेशनल्स थे. उन्होंने बताया कि किसी ने उनका फेसबुक प्रोफाइल व पेज को हैक लिया है और अब ब्लैकमेल के जरिए पैसे की डिमांड कर रहा है. शिकायतकर्ताओं के मुताबिक फोन करने वाला शख्स खुद को दिल्ली साइबर सेल का मेंबर बताता है और उनके एकाउंट हैक करने के बाद उसने एकाउंट रिलीज करने के एवज में मोटी रकम भी उगाहे. साइबर क्रिमिल्स ज्यादातर उन प्रोफेशनल्स के प्रोफाइल व पेज को हैक करते हैं, जो फिल्म अथवा फैशन इंडस्ट्री से जुड़े हुए होते हैं, क्योंकि दूसरों की तुलना में उनके पेजों पर लाइक्स और रीव्यू अधिक होते हैं.
हैकर्स ऐसे करते यूजर्स का एकाउंट हैक
दिल्ली पुलिस के मुताबिक यूजर्स का फेसबुक प्रोफाइल व पेज को हैक करने के लिए क्रिमिनल्स यूजर्स को बताते हैं कि उनके प्रोफाइल व पेज के खिलाफ कईयों ने शिकायत दर्ज कराई है. जो यूजर्स इनके झांसे में आ जाते हैं उनको क्रिमिनल्स फॉरगेट पासवर्ड ऑप्सन पर क्लिक करने को कहते हैं और फेसबुक द्वारा भेजे गए सिक्युरिटी कोड यानी ओटीपी यूजर्स से हासिल करके एकाउंट हैक कर लेते थे. यूजर्स के एकाउंट को हैक करने के बाद वो एकाउंट पर पूरी तरह से कंट्रोल करने के लिए एकाउंट से जुड़े मेल आईडी व मोबाइल नंबर को भी बदल देते थे.
एकाउंट पर कंट्रोल के बाद करते थे उगाही
एक बार यूजर्स के एकाउंट पर पूरी तरह से कंट्रोल कर लेने के बाद क्रिमिनल्स अपने इरादे यूजर्स को आगाह करने व अपने इरादे बतलाने में जरा भी संकोच नहीं करते हैं. वो पीड़ित यूजर्स को बाकायदा फोन करके बताते थे कि उनका प्रोफाइल व पेज हैक हो गया है. हालांकि एकाउंट का कंट्रोल दोबारा देने के लिए वो यूजर्स से मामूली रकम (2100 रुपए) की ही डिमांड करते हैं.
20 से अधिक यूजर्स का कर चुके है शिकार
पीड़ित यूजर्स के मुताबिक फेसबुक प्रोफाइल और पेज को हैक कर उगाही करने वाले क्रिमिनल्स अब तक दिल्ली-दिल्ली में कुल 20 लोगों को ब्लैकमेल कर चुके हैं और कई प्रोफेशनल यूजर्स जिनके पेज पर बड़ी संख्या में लाइक्स और रीव्यूज होते थे, उन्हें हैकर्स से अपने पेज वापस पाने के लिए 20,000 से लेकर 1 लाख रुपए से अधिक रुपए चुकाने पड़े हैं. हालांकि शिकायत मिलने के बाद भी दिल्ली पुलिस की साइबर सेल अभी भी ऐसे हैकरों को दबाचने में नाकाम साबित हुई है.
एक अर्गनाइज्ड क्राइम बना एकाउंट हैकिंग
साइबर सेल से जुड़े दिल्ली पुलिस के मुताबिक पहले प्रेमी और प्रेमिकाएं फेसबुक पर ऐसी हरकतें करते पाए जाते थे, लेकिन अब यह एक संगठित क्राइम में बदल गया है, जहां अपराधी अब आसान पैसा बनाने चक्कर में इस काम को अंजाम देने लगे हैं. एकाउंट हैकिंग के मामले में बढ़ोत्तरी इसलिए भी अधिक हो रही है, क्योंकि ऐसे मामलों में शिकार हुए अधिकतर यूजर्स पुलिस में शिकायत करने से कतराते हैं.
FB पर निजी डेटा सार्वजनिक करना है घातक
साइबर विशेषज्ञों के मुताबिक यूजर्स को अब सोशल साइट्स पर अपने निजी डेटा व फोटो को सार्वजनिक करने में सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि ऑनलाइन बैठे क्रिमिनल्स उनके दुरुपयोग के लिए इंतजार कर रहे होते हैं. विशेषज्ञ कहते हैं कि आजकल ऑनलाइन ऐसे बहुत सारे एप्स व सॉफ्टवेयरों के विकल्प मौजूद हैं, जिनकी मदद से अपराधी यूजर्स किसी के भी एकाउंट में शेयर की गई तस्वीरों व डेटा का दुरूपयोग कर सकते हैं.
उगाही के बाद डीएक्टीवेट कर देते हैं एकाउंट
दिल्ली पुलिस में वरिष्ठ पद पर तैनात एक अधिकारी के मुताबिक आजकल सक्रिय ऐसे कई गिरोह हैं जो ऐसे यूजर्स का शिकार करके पैसों की उगाही करते हैं, जो मामले की पुलिस में शिकायत करने व सार्वजिनक करने में कतराते हैं. अधिकारी के मुताबिक पुलिस की राडार से बचने के लिए ऐसे क्रिमिनल्स यूजर्स से पैसे की उगाही करने के लिए बाद तुरंत उक्त एकाउंट को डीएक्टीवेट कर देते हैं, जिनके जरिए वो यूजर्स से संपर्क करते हैं.
फेसबुक में कर सकते हैं शिकायत दर्ज
सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुक के हेल्प सेक्सन में जाकर यूजर्स उनके प्रोफाइल व पेज पर शेयर किए गए फोटो, वीडियो व डेटा के साथ हुए मोर्फिंग की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. फेसबुक पर ऐसे अपराधों से निपटने के लिए एक हेल्प पैनल मौजूद हैं, जहां ऐसे क्राइम के शिकार यूजर्स एक फॉर्म भर कर अपनी शिकायत फेसबुक टीम को दर्ज करवा सकते हैं.
साभार : hindi.news18india