सोशल वेबसाइट्स अपने आप को मार्केट में बनाए रखने के लिए नए-नए प्रयोग कर रही हैं. टाइम-टाइम पर नई सुविधाएं दे रही हैं, ताकि उनका यूजर तो उनसे जुड़ा ही रहे, साथ ही और भी लोग उससे जुड़ने की कोशिश करें. अभी वाट्सएप पर यूट्यूब के वीडियो चलने वाली खबर तो आपने सुनी होगी, अब फेसबुक भी जाबड़ फीचर लेकर आया है. इस कमाल के फीचर के बारे में अगर आपको नहीं पता है तो जान लो.
फेसबुक ने एक ख़ुफ़िया न्यूज़ फीड को लॉन्च कर दिया है. जो आपकी सहूलियत के लिए हैं. इसको नाम दिया गया है ‘एक्स्प्लोर फीड.’ इस फीड के अंदर आपको पसंद आने वाली वीडियो और पोस्ट शामिल होंगी.
फेसबुक आपकी वॉल से उन पोस्ट को हटाने की कोशिश में है जो आपको पसंद नहीं हैं, इसलिए एक्सप्लोर फीड को लेकर आया है. इस फीचर में आप तक उन तस्वीर, वीडियो और पोस्ट को पहुंचाया जाएगा, जिसमें आपको दिलचस्पी होगी, लेकिन इन पोस्ट, वीडियो का ताल्लुक उन पेजेस से होगा, जिन्हें आप लाइक या फॉलो नहीं कर रहे होंगे. यानी अब आपको आपकी दिलचस्पी वाली चीज़ें परोसने का काम ये फीचर करेगा.
एक्सप्लोर फीड के तहत फेसबुक आपको आपकी पसंद के पोस्ट दिखाकर उन पेजेस को लाइक करने के लिए आपको मजबूर करने की कोशिश में है. इस फीचर में पोस्ट या तस्वीर की जगह ज़्यादातर वीडियो मौजूद होंगी.
अगर आपने फेसबुक के इस छिपी हुई न्यूज़ फीड को नहीं देखा है तो देख लीजिए.
एंड्राइड यूजर के लिए
अपने स्मार्टफोन या टेबलेट पर फेसबुक एप को ओपन करें
अब मेनू बटन को क्लिक करें
आपको एक्स्प्लोर फीड का ऑप्शन दिखेगा, उसे क्लिक करते ही ढेर सारी पोस्ट आपके सामने होंगी.
अगर न दिखे तो अपने एप को अपडेट कर लीजिए, ऑप्शन दिखने लगेगा.
iOS के लिए
अपने आईफोन या आईपैड पर फेसबुक एप ओपन करें, और मेनू बटन पर क्लिक करें
अब फेवरिट सेक्शन पर स्क्रॉल डाउन करके एक्स्प्लोर फीड पर क्लिक करें.
अगर आपको ये फीड वहां नजर न आए तो MORE पर क्लिक करें, जहां आप उसे देख सकते हैं.
एक बार जब आप एक्स्प्लोर फीड पर पहुंच जाएंगे तो वो न्यूज़ फीड की तरह ही काम करेगा.