गूगल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रायड ओ का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। आज एंड्रायड ओ लॉन्च होगा। अंदाज लगाया जा रहा है कि हमेशा की तरह ही एंड्रायड ओ का नाम भी किसी स्वीट पर या फिर कूकीज पर होगा। वहीं इसके फीचर्स को लेकर भी चर्चा कि इसकी कनेक्टिविटी से लेकर नोटिफिकेशन फीचर्स आदि काफी जबरदस्त होंगे। ऐसे में आइए अब तक जारी हो चुके इसके प्रिव्यू के मुताबिक जानें फीचर्स..
बैकग्राउंड लिमिट:
इसमें एक बैकग्राउंड लिमिट फीचर दिया गया है। इससे स्मार्टफोन की बैटरी बेवजह नहीं खत्म होगी। बैटरी लाइफ को और बेहतर बनाने के लिए बैटरी खाने वाली ऐप्स को जगह नहीं दी गई है। इसमें एक ऐप से भेजे जाने वाले सिग्नल, लोकेशन अपडेट सर्विस की एक लिमिट रखी गई है।
पिक्चर इन पिक्चर:
इसमें एक फीचर पिक्चर इन पिक्चर यानी PIP भी दिया गया है। इसकी खासियत यह है कि इसमें यूजर्स वीडियो को जब चाहेंगे तब मिनिमाइज कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस दौरान वे जब चाहे तब कोई और ऐप आसानी से इस्तेमाल करते हुए भी वीडियो को देख सकते हैं।
नोटिफिकेशन डॉट्स:
इस एंड्रायड ओ में नोटिफिकेशन डॉट्स फीचर दिया गया है। यह फीचर हर नोटिफिकेशन को उसी ऐप की कैटेगरी में रखता है। जिससे स्मार्टफोन की स्क्रीन पर ज्यादा नोटिफिकेशन इक्ट्ठा नहीं होंगे। यूजर्स आसानी से अपने मुताबिक इन्हें नोटिफिकेशन डॉट्स के जरिए खींचकर देख सकते हैं।
न्यू इमोजी भी:
इस नए एंड्रायड ओ में और ज्यादा नए इमोजी होंगे। ये इमोजी नई डिजाइन के होंगे। जिससे साफ है कि ब्लाब फेस वाले इमोजी में और ज्यादा फेस डिजाइन होगें। जिससे यूजर्स स्मार्टफोन में इस्तेमाल कर सकेंगे।
वाई-फाई अवेयर:
इसके ओल्ड प्रिव्यू के मुताबिक यह एंड्रायड ओ कनेक्टिविटी के मामले में भी काफी तेज होगा। इसके अलावा इसमें वाई-फाई अवेयर फीचर भी दिया जा रहा है। जिसकी खासियत यह है कि डिवाइसेज बिना इंटरनेट ऐक्सेस के भी एक-दूसरे से वाई-फाई के जरिए आसानी से जुड़ सकती हैं।
फास्टर बूट टाइम:
गूगल एंड्रॉइड ओ के साथ तेजी से बूट और ऐप लोड करने का वादा कर रहा है। गूगल ने एंड्रॉइड नोगाट में बूट समय और ऐप लोडिंग के पहले से काफी सुधार किया है। जिससे अब एंड्रॉइड ओ पर चलने वाले स्मार्टफोन पर ऐप बहुत तेजी से चलेंगे और लोड होंगे।