हम यहां रोबोट की गाथा गाने के लिए आपकी उंगली पकड़ के नहीं लाए हैं. असली मसला ये है कि अक्षय और रजनी, दोनों का मेकअप होते इस फिल्म की मेकिंग में दिखाया गया है. वो मेकिंग देख लो फिर बताते हैं. अमा पौने दो मिनट का है बस. देख लिए हो तो आगे बढ़ो. हम बताएंगे बॉलीवुड की फिल्मों के उन करेक्टर्स के बारे में जिनको मेकअप के बाद पहचानना मुश्किल हो गया. माने टोटल परिवर्तन.
अब लिस्ट शुरू करते हैं मेकअप से बदले मानवों की.
1. कमल हासन- चाची 420
कमल हासन ने जो चाची 420 में चाची बनकर अमरीश पुरी को नचाया था, वो भी मेकअप का ही कमाल था. 1997 में ये फिल्म आई थी. पूरा मरद एक औरत बन गया था. वो क्रांतिकारी मेकअप था भाई. कमल हासन के मेकअप आर्टिस्ट इस फिल्म में कार्तिक थे. लेकिन कमल का चाची का लुक देने के लिए अमेरिका से मेकअप आर्टिस्ट बाबू आए थे. नाम है माइकल वेस्टमोर. स्टारट्रेक सीरीज देखी है तो इनका कमाल देखा होगा. कमल को कमाल बनाने में इनका हाथ था.
हिंदी वाले हिंदुस्तानी कहेंगे, तमिल वालों के लिए इंडियन थी. 1996 में ये फिल्म आई थी, जब तकनीक इतनी आगे नहीं थी. कम से कम अपने देश में. उस वक्त पर इतना भयानक शकल परिवर्तन करने का जिम्मा शंकर ने उठाया. शंकर वही हैं जो 2.0 ला रहे हैं. तो हिंदुस्तानी यानी इंडियन फिल्म में कमल हासन का 70 साल के बूढ़े ‘सेनापति’ का रोल था.
इन फिल्मों के अलावा दशावतारम में भी कमल हासन ने ढेर सारे गेटअप लिए थे. इनके मेकअप में भी माइकल का हाथ था.
2. इंद्रवर्धन पुरोहित- कोई मिल गया
कोई मिल गया फिल्म में बच्चों का फेवरेट बच्चा ऋितिक नहीं जादू था. जो रोहित को पावर देता था. लेकिन खुद जादू को पावर हासिल हुई थी मेकअप से. सच्ची, किसी धूप में ये दम नहीं था कि इंद्रवर्धन पुरोहित को नीले कलर का जादू बना देता. ये एक कॉस्ट्यूम था जो चेहरे से जोड़ दिया जाता था. ये कॉस्ट्यूम ऑस्ट्रेलिया से आया था. जिसको जेम्स कॉलरर नाम के आर्टिस्ट ने डिजाइन किया था. इंद्रवर्धन अब हमारे बीच नहीं हैं, शांति मिले.
3. ऋितिक रोशन- धूम 2
धूम की तीनों फिल्में एक से बढ़कर एक थीं लेकिन ये वाली सबसे खास थी. इसमें ऋितिक रोशन चोट्टा बनते थे. और सबसे बड़ी चोरी तो अपनी शकल से कर जाते थे. कोई पकड़ नहीं पाता था. जैसे ये वाला देखो. कचरा वाला बुढ़ऊ बन गए थे. इतने सारे मुखड़े बनाने के लिए ऋतिक को लंदन की मेकअप कंपनी हाईब्रिड की मदद लेनी पड़ी थी.
वैसे ऋितिक ने कृष में बुढ़ऊ रोहित बनने के लिए भी गजब मेकअप कराया था.
4. अमिताभ बच्चन- पा
बच्चन बाप पूत इस फिल्म में अपना रोल बदल लिए थे. माने पापा बन गया था बेटा और बेटा बन गया था पापा. प्रोजेरिया बीमारी से पीड़ित अमिताभ बच्चन ने धाकड़ एक्टिंग की थी. लेकिन उनके मेकअप आर्टिस्ट ने भी कम मेहनत नहीं की थी. इसका तो सीधे वीडियो देखो. तब पता चलेगा कि कितना मुश्किल काम है. पा फिल्म बनाने वाले आर बाल्की की हवा टाइट हो गई थी ऑरो के मेकअप में. खुद अमिताभ बच्चन को कितने सब्र से बैठे रहना पड़ता था. देख लो.
5. ऋषि कपूर- कपूर एंड सन्स
90 साल के बुढ़ऊ बाबा बनने के लिए 64 साल के ऋषि कपूर को ढेर सारा मेकअप लादना पड़ा. तब जाकर वो फैमिली के क्यूटेस्ट कपूर बने. इसके लिए अमेरिका के मेकअप आर्टिस्ट ग्रेग कैनम को बुलाया गया था. और इस काम में 2 करोड़ का खर्च लगा था.
6. शाहरुख खान- फैन
छोटा शाहरुख बनाने के लिए भी अमेरिका से ग्रेग कैनम को ही याद किया गया था. लेकिन भाईसाब क्या कड़क शाहरुख बना था. ऐसा लगा कि 80s वाला है. अब 90s वाला मत कहना क्योंकि उसमें हमने बहुत अच्छे से देखा है. फैन का छोटा शाहरुख बनाने में कैनम की आंखें बटेर हो गई थीं. क्योंकि मेकअप के बाद गालों पर डिंपल बनाने में उनकी हवा टाइट थी.
7. राजकुमार राव- राब्ता
राजकुमार राव जब फिल्म राब्ता के ट्रेलर में दिखे थे तो पहचान में नहीं आए. अरे शकल ही नहीं मैच कर रही थी गुरु. इस फिल्म में उनको 324 साल का बुड्ढा बना रखा था. इस लुक को फाइनल करने से पहले 16 और लुक्स देखे गए थे. इसे लॉस एंजेल्स से बुलाई टीम ने तैयार किया.
इन सबके अलावा जो धांसू मेकअप लगा वो था मॉम फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का. वो आदमी को एलियन बनाने के लिए नहीं था लेकिन मजेदार था. है कि नहीं. अगर आपको भी इनके अलावा किसी का तगड़ा मेकअप याद आता है तो कमेंट में बताना जरूर.
साभार: द लल्लनटॉप