BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड कस्टमर्स से पासवर्ड बदलने को कहा है. सरकारी टेलकॉम विभाग के मुताबिक, उनके ब्रॉडबैंड सिस्टम पर मालवेयर अटैक हुआ था, इसलिए सभी यूजर्स डिफॉल्ट पासवर्ड जल्द से जल्द बदल लें.
BSNL ने गुरुवार को बताया कि इस मालवेयर अटैक से 2,000 ब्रॉडबैंड मॉडम प्रभावित हुए हैं. इनमें से ज्यादातर वे कस्टमर हैं, जिन्होंने डिफॉल्ट पासवर्ड 'admin' रखा हुआ था.
BSNL चेयरमैन अनुपम श्रीवास्तव ने बताया, "बड़े पैमाने पर इसकी जांच की जा रही है. कस्टमर्स को सलाह है कि वे जल्द से जल्द पासवर्ड बदल लें."
उन्होंने बताया कि मालवेयर से BSNL के मेन नेटवर्क, बिलिंग और बाकी सिस्टम को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. उन्होंने बताया कि अटैक के दौरान मालवेयर ने कई मॉडम्स के पासवर्ड बदल दिए, जिसके यूजर्स ने लॉगइन न कर पाने की शिकायत की.
साभार: नेव्स१८. इंडिया