मुंबई
आरोपी जेल में बंद हो, उसे पिछले कई सालों में परोल पर भी न छोड़ा गया हो, फिर भी वह बाप बन जाए, यह खबर चौंकाने वाली है। मगर विश्वस्त सूत्र ने एनबीटी से दावा किया कि अंडरवर्ल्ड से जुड़े एक डॉन के साथ ऐसा ही हुआ। इस डॉन के खिलाफ महाराष्ट्र के अलावा कई अन्य प्रदेशों में भी संगीन अपराधों के मुकदमे चल रहे हैं। इसलिए सबसे बड़ा सवाल यह है कि वह किस राज्य की पुलिस या जेल की हिरासत के दौरान बाप बना।
विश्वस्त सूत्र का दावा है कि कई साल पहले विदेश से प्रत्यर्पित आरोपियों में यह डॉन भी था। उसे कुछ मुकदमों में दोषी ठहराया जा चुका है, कुछ मुकदमों में वह तारीख पर जेल हिरासत में एक राज्य से दूसरे राज्य आता-जाता रहा है। ऐसी ही एक ट्रेन यात्रा में एक लड़की उसके डिब्बे में पहुंच गई थी। बाद में यह लड़की ट्रेन में उसकी नियमित हमसफर बन गई। इसी से वह गर्भवती हो गई। सूत्र का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान वह ज्यादातर वक्त यूपी के गोंडा शहर में रही। उसने मुंब्रा के एक अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया, जिसकी उम्र सवा साल बताई जा रही है। सूत्र के अनुसार, कुछ साल पहले एक जेल में डॉन से इस लड़की की मुलाकात लड़की के मामा ने करवाई थी।
कैसे मिला एकांत
सूत्र के मुताबिक, मुंबई में लोकल गाड़ियां स्टार्ट होते ही रफ्तार पकड़ लेती हैं, जबकि मेल ट्रेन को रफ्तार पकड़ने में थोड़ा वक्त लगता है। मुंबई सीएसएमटी से छूटने वाली मेल ट्रेन टेढ़े-मेढ़े ट्रैक की वजह से मस्जिद बंदर स्टेशन तक चींटी की रफ्तार से चलती है। उसी दौरान डॉन की प्रेमिका ट्रेन के सामान्य डिब्बे में घुसी होगी। आरोपी को अदालत की तारीख पर ले जाने वाले पुलिसकर्मी उसकी सुरक्षा के बहाने ट्रेन में टॉइलेट से सटे एक कूपे को अपने कब्जे में ले लेते हैं और उस कूपे को एक चादर से ढंक दिया जाता है। फिर आरोपी को उसकी प्रेमिका के साथ अकेला छोड़ दिया जाता है।
साभार: नवभारत टाइम्स