भगवान ने इंसान बनाया. एक इंट्रेस्टिंग इंसान ने कैमरा बनाया. एक बहुत ही ज़्यादा मज़ेदार इंसान ने फ़ोटोशॉप बनाया. अब भगवान ctrl+z दबाते घूम रहे हैं लेकिन कुछ चीज़ें एक बार सेव हो जाने के बाद अन-डू नहीं होतीं. इसका फ़ायदा ये है कि हमें स्टोरी आइडिया मिलते रहते हैं. जय हो फोटोशॉप की.
लेकिन उनका क्या जिन्हें मालूम ही नहीं कि फ़ोटोशॉप जैसा भी कुछ होता है. जिनके दिमाग में फ़ोटोशॉप के नाम पर तस्वीर खींचने वाली दुकान का चित्र उभर आता है. जिन्हें ये नहीं मालूम कि तस्वीर में दिखाया जा रहा 5 मुख वाला नाग असल में फ़ोटोशॉप का कमाल है और उसे 7 लोगों को फॉरवर्ड कर देने से पेट्रोल का दाम रुकना नहीं बढ़ जायेगा और न ही विजय माल्या इंडिया आकर अरुण जेटली के पैर पकड़ लेगा.
यही फ़ोटोशॉप का कमाल घुमा रहा है एक तस्वीर. ऐश्वर्या राय की. एक मिनट! ऐश्वर्या राय बच्चन. हुआ ये है कि हाल ही में ऐश्वर्या और उनकी बेटी को गणपति पूजा के दौरान एक पंडाल में देखा गया था. उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया में खूब चली थीं. बच्चन साहब की पोती है, कोई हल्की बात थोड़ो है. फ़ोटो देखो.
अब हुआ ये कि अगले ने सोचा चलो थोड़ा खेल लिया जाए. सो उसने फ़ोटो को फ़ोटोशॉप करने की सोची. चूंकि यहां तस्वीरों में क्लियर नहीं था कि ऐश्वर्या राय बच्चन पंडाल में थीं या किसी मंदिर में, तो सिर्फ लिबर्टी ही नहीं, पूरी स्टैच्यू ऑफ़ लिबर्टी ले ली गई. भाई/बहन ने मस्त फ़ोटोशॉप करके ऐश्वर्या राय को गंजा कर दिया. प्रियंका चोपड़ा की तो कांख ही गोरी हुई थी. यहां तो इनको गंजा कर दिया. और वजह बताने में भी खूब दिमाग लगाया. कहा कि उन्होंने सदैव खूबसूरत और आकर्षक रहने के लिए ऐसा किया. अगर ये बात सच होती तो अपने को एक बात पक्की हो जाती कि इन्होंने अब तक जितने भी साबुन, क्रीम, टेल, लाली-लिपस्टिक का ऐड किया था सब बेकार होते हैं. लेकिन असलियत ये है कि ऐश्वर्या राय बच्चन के बाल बचे हैं और बाल बच्चे सब ठीक हैं.
पहले ऐश्वर्या की बिना बाल की फ़ोटो दिखाई जाए:
अब इनकी असली फ़ोटो दिखाई जाए:
इसके अलावा, एक एक करके इन्टरनेट पर फैले ऐसे ही कुछ और नमूने दिखाए जायें:
और जाते-जाते:
साभार:द लल्लनटॉप