कब खौलेगा रे तेरा खून फैजल?
ये सवाल रिचा चड्ढा ने नवाजुद्दीन से पूछा था. गैंग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2 में. उसका जवाब तो नवाज ने दे दिया था. लेकिन अब रिचा के सामने जो सवाल आ खड़ा हुआ है इसके सामने पूरा भारत हांफ रहा है. ये सवाल है ‘तब कहां थे?’
दरअसल रिचा चड्ढा ने डेविड फ्रम का एक ट्वीट रिट्वीट किया था. डेविड अमेरिका के बहुब्बड़े राजनीति वाले पत्रकार हैं. किताब विताब भी लिख मारी है. उनके ट्वीट में बड़ी धाकड़ जानकारी थी. ट्विटर के ट्रोल हैंडल्स पर एक रपट थी. जिसमें बताया गया था कि इनके हैंडल लास्ट में 8 नंबरों पर खतम होते हैं. खैर उसके बारे में दूसरी खबर में बताएंगे. पहले रिचा का मामला. तो रिचा ने इसे रिट्वीट किया.
Everyone has to read this thread now. It's the same here as well. twitter.com/davidfrum/stat …
फिर उस पर कोई सैफ्रॉन तेजू भैया आकर लिभड़ गए. पूरी तरह से छिछिया दिया कसम से. वही सवाल पूछ लिया. मेडम आज गणेश चतुर्थी भी है एक बार शुभकामनाएं भी देदेती या फिर मोहर्रम का इंतज़ार है।।
मेडम आज गणेश चतुर्थी भी है एक बार शुभकामनाएं भी देदेती या फिर मोहर्रम का इंतज़ार है।। — Saffron Teju (@tejudada85) August 25, 2017
इस ट्वीट के बाद रिचा ने उनको अच्छे जवाब दिए. वो पढ़ने चाहिए. एक एक कर पढ़ लो.
Follow@RichaChadhaअंकल पर मैंने तो परसों ही अपने हाथों से मूर्ती बना कर स्थापित कर ली!आप पैसे ले कर ट्वीट करने के अलावा हाथों का प्रयोग करते नहीं होंगें... twitter.com/tejudada85/sta …
Follow@RichaChadhaपर लगता है आपको मुहर्रम का इंतज़ार है। चिंता मत किजीए।आप जैसों के लिए कौंड़े मार कर मातम मनाने वालों की लाइन लंबी है।see,हाथों का प्रयोग? twitter.com/tejudada85/sta …
Follow@RichaChadhaअंकल मूर्ती मैंने बनाई थी। video भेजती हूँ।अब तक दूसरों के काम का क्रेडिट लेने की बीमारी ठीक नहीं हुई? twitter.com/tejudada85/sta …
ये कनवर्सेसन पढ़ने के बाद पता चल गया है कि रिचा को सवाल पूछना ही नहीं, जवाब देना भी जबर तरीके से आता है. लेकिन ये ट्रोल लोग कमाल के हैं. 84 में कहां थे? जब कांग्रेस लूट रही थी तब क्यों नहीं बोले? बकरीद पर बोले तो दीवाली पर क्यों नहीं बोले? यहां बोले वहां नहीं बोले? ऐसे तमाम क्वेस्चन पूछते रहते हैं. कितने मासूम लोग हैं. और उससे भी चिंताजनक बात ये है कि इन ट्रोल्स की संख्या घटने की बजाय बढ़ती जा रही है. हमको यकीन है कि एक दिन हम मंगल ग्रह पर जाएंगे. वहां पानी भी खोज लेंगे. तभी एक आदमी दौड़ता हुआ आएगा. लाल कलर की मिट्टी में लिपटा हुआ. और वो अपने सूखे हुए होंठ और कंठ से पूछेगा- चौरासी में कहां थे?
साभार:द लल्लनटॉप