सस्ते इंटरनेट का ही रहमोकरम था कि जो लोग चार दिन पहले तक ‘धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ की हेडिंग वाले मैसेज भेज रहे थे, तुरंत ‘पापी’ बाबाओं की लिस्ट बनाकर फॉर्वर्ड करने लगे – आसाराम, परमानंद, भीमानंद, नित्यानंद वगैरह. शाश्वत सत्य है कि लोगों के पास फुर्सत की कमी नहीं. लेकिन राम रहीम के चक्कर में एक ऐसे व्यक्ति को भी घसीट लिया गया जिसका लेन-देन इन उपरिलिखित महानुभावों जैसे कामों से नहीं रहा है – बाबा रामदेव.
वॉट्सऐप यूनिवर्सिटी पर ये तस्वीर वायरल हो रही हैः
जिस तरह की तस्वीर है और सस्ते फोटोशॉप से जिस तरह का कैप्शन लगाया गया है, उस से यही मतलब निकल रहा है कि तस्वीर शेयर करने वाला कह रहा है कि बाबा रामदेव भी किसी सेक्स स्कैंडल में फंसे हुए हैं जिसकी ये एक्सक्लूज़िव तस्वीर है और आने वाले दिनों मे राम रहीम की ही तरह रामदेव का भी भांडा फूटेगा.
कोरी बकवास है ये
लेकिन बंधुवर ये सच नहीं है और ऐसा हम अंदाज़े से नहीं कह रहे हैं. बाबा रामदेव टेक सैवी बाबा हैं. नीले तिलक वाला वेरिफाइड फेसबुक पेज चलाते हैं जिस पर नवासी लाख लाइक हैं. उस पर 26 नवंबर, 2014 को बाबा ने एक पोस्ट लिखी थी. देखिएः
इस पोस्ट में रामदेव इसी तस्वीर के बारे में बता रहे हैं. उन्होंने लिखाः
दुष्प्रचार करने वालों कुछ तो शर्म करो !
यह बहन, जिसका नाम प्रीती है, आयु 27 वर्ष है, cancer से पीड़ित है, जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है.
पतंजलि योगपीठ के फाउंडर मेंबर के परिवार की इस बहन को वेदांता अस्पताल में मिलकर आशीर्वाद दिया, प्राणायाम सिखाया और आयुर्वेदिक औषधियां दीं.
ऐसे रोगियों के बारें में दुष्प्रचार करने वालों कुछ तो शर्म करो. यदि ये महिला आपकी मां, बहन, बेटी होती तो क्या आप ऐसे ही भद्दे कमेंट्स करते ?
– स्वामी रामदेव
रामदेव ने अपील भी की है कि उनके पोस्ट को ज़्यादा से ज़्यादा लोग शेयर करें. रामदेव की अपील को 45 हज़ार से ज़्यादा बार शेयर किया गया, 93 हज़ार लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया और 7 हज़ार लोगों ने कॉमेंट लिखे.
जब-तब शेयर की जाती हैं ये तस्वीरें
इस पोस्ट से हमें दो बातें मालूम चलती हैं. पहली तो ये कि ये तस्वीर रामदेव के किसी स्कैंडल से नहीं जुड़ी है. और दूसरा ये कि इस तस्वीर को जब तब शेयर करके सनसनी फैला दी जाती है. रामदेव 2014 के अंत में ये पोस्ट लिखते हैं. मतलब आज ही की तरह उन दिनों भी ये तस्वीर शेयर हो रही थी. एक रीडर को ये तस्वीर जुलाई 2017 में मिली थी, जिसके बाद उन्होंने हमसे पूछा भी था कि इसका सच क्या है. और अब अगस्त 2017 के आखिर में फिर ये तस्वीर ज़ोरों से शेयर हो रही है. माने जिसके जब जी में आता है, ये तस्वीर ठेल देता है.
इन तस्वीरों को शेयर करने वालों को लग रहा होगा कि वो एक ताकतवर आदमी का छिपा सच उघाड़ रहे हैं. लेकिन वो जान लें कि जिस तरह से ये तस्वीर शेयर की जा रही है, वो न सिर्फ रामदेव की निजता और गरिमा का हनन है, बल्कि उन महिला का भी, जो उस वक्त कैंसर से जूझ रही थीं. अगर उन्हें कैंसर न भी होता, तब भी इस तरह से किसी की तस्वीरें शेयर करना बेहद घिनहा काम है.
ये रामदेव और तस्वीर में उनके साथ दिखाई दे रही महिला का सेक्शुअल हैरेसमेंट ही है.
बाबा रामदेव एक पब्लिक फिगर हैं. उनकी कई तस्वीरें लोगों के साथ होती हैं और उनमें से कई औरतों के साथ भी होती हैं. उनमें से कोई भी तस्वीर उठा कर इस तरह की कहानियां गढ़ देना लंपटता है.
ऐसी ही एक तस्वीर ये हैः
ये भी सस्ते फोटोशॉप का नतीजा है. असल तस्वीर ये रहीः
ये तस्वीर 2011 की है, जब रामदेव महाराष्ट्र के अमरावती के एक विधायक रवि राणा और तेलुगू एक्ट्रेस नवनीत कौर की शादी पर पहुंचे थे और आशीर्वाद दिया था. नवनीत ममूती कैप्टन विजयकांत के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं और खुद को रामदेव का भक्त कहती हैं.
यहां कोई रामदेव का कोई पक्ष नहीं ले रहा है. उनकी सक्सेस स्टोरी को लेकर कई सवाल उठते रहे हैं, जिनको लेकर समय-समय पर हमने खबरें की हैं. लेकिन इस मामले में रामदेव (और तस्वीरों में उनके साथ दिख रहीं महिलाएं) साफ तौर पर हैरेसमेंट का शिकार हो रहे हैं. ये बंद होना चाहिए.
ऐसी ही एक तस्वीर और है, जिसके बारे में पूरी जानकारी हमारे पास फिलहाल नहीं हैः