आज विकासशील देशों में भारत सबसे ऊपर आता है. यहां इंटरनेशनल मार्केट होने के साथ-साथ ग्लोबल व्यापार को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. जहां एक ओर हम 3g इन्टरनेट को छोड़ 4g लाने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसी भी चीज़ें है जो केवल भारत में ही हो सकती हैं.
आज हम आपको ऐसी ही चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप बेशक पागलपन कहिए या सच... होती ये केवल भारत में ही हैं.
1.ऊपर वाला हमारी सबसे रक्षा करता है
सही बात है ऊपर वाला हमें सबसे बचाता है पर भारत में ऊपर वाला हमें एक और चीज़ से बचाता है और वो है, दीवार पर पेशाब करने वाले लोगों से. जभी तो कई लोग अपने घर की दीवारों के साइड में और पीछे भगवान की टाइल्स लगा कर रखते हैं.
Source: businessinsider
2.हाथी भी बदला लेते हैं
एक ट्रेन से टकरा कर एक हाथी की मौत हो गई तो उसके साथी हाथी ने बदला लेने के लिए गांव में हमला कर दिया और 10 घरों को तबाह कर दिया.
Source: retailchile
3.शादी से पहले सबको जेम्स बांड चाहिए
सुनने में बड़ा अजीब सा लगता है पर ये हकीकत है कि शादी से पहले अपने पार्टनर की जासूसी कराने के लिए बहुत से लोग प्राइवेट जासूस hire करते हैं.
Source: forums
4.यहां बैंक में ताले नहीं लगते
शनि शिवनामपुर के नाम से ज़्यादातर लोग वाकिफ़ होंगे पर ये बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि यहां UCO बैंक ने एक शाखा खोली है. जिसके लॉकरों में न तो ताला है और न ही बैंक में कोई दरवाज़ा है.
Source: ntc
5.यहां थूकना मना है
ऐसा sign board तो हमनें कई जगहों पर देखा होगा पर हम भी पक्के इंडियन हैं. इसका हम पर कोई फर्क कहां पड़ता है. पर दोस्त मुंबई में एक ऐसी जगह भी है जहां 'spit inspectors' और 'nuisance detectors' सब पर नज़र रखते हैं. अगर कोई ऐसा मिल जाता है तो ये लोग उस पर बकायदा चलान भी करते हैं.
Source: heatherangelinaorlando
6.शादियों का बाज़ार
शादियों के दौरान लोग जमकर पैसा खर्च करते हैं, जिसका बाज़ार लगभग 1 बिलियन का है जो सिर्फ़ खाने-पीने और टेंट्स का ही नहीं है बल्कि शादी में रिटर्न गिफ्ट और Invitation कार्ड्स पर भी यहां दबाकर खर्च किया जाता है.
Source: wiki
7.अधिकारीयों ने जिंदा इंसान को मारा
संतोष कुमार सिंह पिछले 9 सालों से अधिकारियों को यही साबित करने पर तुले हैं कि वह अब भी जिंदा हैं, क्योंकि फाइलों में अधिकारियों ने मरा हुआ घोषित किया हुआ है.
Source: youtube
8.मिर्च से हथियार
सुनने में ऐसा लगता है कि इस हथियार का इस्तेमाल महिलाएं करती होंगी पर दोस्त अपनी इंडियन आर्मी भी हथियारों में "bhut jolokia" और "ghost chili" नाम की दुनिया की सबसे तीखी मिर्च का इस्तेमाल करती है.
Source: pageresourse
9.बंदरों से बंदर को पकड़ा जाता है
दिल्ली जैसे कई मेट्रो शहरों में जंगली बंदरों की बहुत बड़ी समस्या है. इस समस्या से निपटने के लिए सरकार बंदरो को पकड़ने के लिए लंगूरों को hire करती है.
Source: wiki
10.पैसों को दीमक लग जाती है
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के फतेहपुर ब्रांच में पिछले साल 10 मिलियन रुपयों में दीमक लग गई थी.
Source: independent
साभार: ग़ज़बपोस्ट