क्या आपने मोदी जी को ब्लॉकया है? इसलिए क्यूंकि वो उन्हें फॉलो करते हैं जो गाली देते हैं? आप इंसान हैं या वो हैंडपंप जिसे सनी पाजी ने गदर में उखाड़ दिया था? आपको क्या लगता है, मोदी जी रोज़ काम ख़त्म करके उन सभी को कॉल करते हैं जिन्हें वो फॉलो कर रहे हैं? जी नहीं. मोदी जी के पास टाइम नहीं है. उनके पास बहुत काम हैं और इससे बहुत बेहतर काम हैं. उनके पास इतना काम है कि वो रात भर सोते नहीं हैं. लोल.
खैर, सीरियस बात पर आते हैं. थोड़ा सा फ्लैशबैक में आते हैं. आमिर खान ने कहा कि देश में असहिष्णुता बढ़ गई है. जनता ने धकापेल उन्हें ऐंटी-नेशनल क़रार कर दिया और मुहीम चलाई कि स्नैपडील को अनइनस्टॉल किया जाए और उसकी रेटिंग घटाई जाए. अब जो आमिर ने कहा, उससे स्नैपडील का क्या लेना-देना था? क्या आमिर अगर देश का मान बढ़ाने वाली बात करते तो सभी जजमान स्नैपडील की ऐप इनस्टॉल करने लगते? लेकिन चूंकि आमिर का नुकसान (इनडायरेक्ट तरीके से) होना लगभग तय था इसलिए ऐप की रेटिंग गिराई जाने लगीं.
आप प्रधानमन्त्री को ब्लॉक करके क्या साबित करना चाहते हैं? ये कि आप उन्हें अपनी टाइमलाइन पर देखना नहीं चाहते? वो प्रधानमंत्री हैं आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड नहीं. स्कूली बच्चे 16 साल की उमर में ब्रेकअप होने पर वो कोचिंग जाना छोड़ देते थे जहां उनका/उनकी एक्स पढ़ते थे. आप उनसे कैसे अलग हैं? फेसबुक पर ब्लाक कर देते हैं. इन्स्टाग्राम पर भी. आप ट्विटर पर वही कर रहे हैं.
कुछ वक़्त पहले आप ही उस जमात में शामिल थे जो कहते थे कि उनका पाला बहुत असहिष्णु है. अब क्या हो गया? अब कहां गई आपकी सहिष्णुता? आप अपने देश के प्रधानमन्त्री की ट्विटर प्रोफ़ाइल को ही नहीं सह सकते? क्या चाहते हैं, वो जॉन एलिया का नाम लिखके अपनी शायरी ठेलते रहें?
और एक बात बताइये. आपको ऐसा लगता है क्या कि मोदी जी उन लोगों को बिठा कर गालियां देना सिखाते हैं? या उनके गाली लिखने के बाद वो उन्हें “आई स्याबस!” का मेसेज भेजते हैं? आप उन्हें इसलिए ब्लॉक कर रहे हैं क्यूंकि ‘उनकी संगत ठीक नहीं है?’ Awwwwww! So cute! आप ही के जैसे लोग पाकिस्तानी एक्टर्स को वापस भेजने को कहते हैं न? उनका दोष सिर्फ इतना होता है कि वो उस देश में रहते हैं जो आप जैसों को पसंद नहीं. आप में और उन गुंडों में क्या फ़र्क है जिन्होंने फवाद खान को वापस भेज दिया था?
अब आप कहेंगे कि वो पीएम हैं इसलिए उन्हें ख़ास ध्यान रखना चाहिए. और फिर मैं कहूंगा कि आप समझ क्यूं नहीं जाते कि वो पीएम हैं. उनके पास बहुत काम हैं. उन्हें शायद याद भी नहीं होगा कि वो किसे फॉलो करते हैं और किसे नहीं. और आपको क्या लगता है, पीएम खुद ट्वीट करते हैं?
पीएम को ब्लॉक करके क्या मिलेगा? वो इसके बाद भी आपके पीएम रहेंगे. उनके लिए फ़ैसले आप सभी के लिए मान्य रहेंगे. मेरे लिए भी आपके लिए भी. बचपना छोड़िये. ये समय है निखिल दधीच जैसों को तमीज़ सिखाने का न कि किसी को ये बताने का कि वो किस तरह के लोगों को फॉलो करे. फिर वो इंसान आपका पीएम ही क्यूं न हो.
साभार: द लल्लनटॉप