
माना जाता है कि दुनिया में एक ही इंसान के सात हमशक्ल होते हैं. लेकिन ये तो आपने भी नहीं सुना होगा कि सदियों पहले जन्मे इंसानों की शक्ल भी आज के ज़माने में मौजूद लोगों से मिल सकती है. कैसा हो अगर आपको पता चले कि जिस चेहरे को आप अपनी महत्वता देते आ रहे हैं, वो यूनिक नहीं है और सदियों पहले भी आपके हमशक्ल मौजूद रहे हैं?
आज हम एक ऐसी ही एक दिलचस्प लिस्ट लेकर आए हैं जिसमें लोगों ने अपने हमशक्लों से मुलाकात की लेकिन ये हमशक्ल कोई ज़िंदा लोग नहीं बल्कि म्यूज़ियम में टंगे हुए सदियों पुराने लोग थे
1. आंखों के नीचे थोड़ा सा मेकअप हो जाए तो यकीन ही नहीं होगा कि ये दोनों अलग लोग हैं

2. ये शख़्स आर्ट म्यूज़ियम गया और कुछ ऐसा हुआ कि ये हैरान रह गया

3, ये जनाब फ़ोटो देखते ही पोज़ के लिए तैयार हो गए थे.

4 इस व्यक्ति के खुद के ही शब्दों में, मैं 111 साल पहले एक Samurai था. मैंने इतनी शराबें पी हैं कि मुझे अपने पिछले जन्म के बारे में कुछ याद नहीं है, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि ये शख़्स मैं ही हूं.

5. भला कौन कहेगा कि ये दोनों इंसान अलग अलग हैं.

6. ये शख़्स तो Time Traveller लगता है

7. इस मोहतरमा ने तो तस्वीर सा दिखने में कोई कसर नहीं छोड़ी है

8. इसे लेकर तो आप खुद ही फ़ैसला कीजिए

9. महिलाओं पर नहीं, उनके बीच में लेटे शख़्स पर ध्यान दीजिए

10.ज़्युरिक के एक आर्ट म्यूज़ियम में इस शख़्स को आधी सदी पहले की इस तस्वीर में अपना हमशक्ल मिल गया.

11. हमशक्ल होना भी एक कला है

12 तो क्या ये आदमी पिछले जन्म में पादरी था?

13. बस कुत्ते की कमी है

14 शक्ल का तो पता नहीं लेकिन आंखों की Intensity हुबहू है.

15 कुछ तो अंतर होना चाहिए

16 ट्रेंटो के इटली साइंस म्यूज़ियम में अपने हमशक्ल को देखकर ये बच्चा बेहद खुश था

17. चेहरे से ही ये व्यक्ति प्राचीन समय का कोई योद्धा जान पड़ता है, इस तस्वीर ने इस बात को साबित भी कर दिया

18 ये खुद भी यकीं नहीं कर पा रहे थे कि उन्होंने क्या देख लिया है

19 ये हैं हेनरी द 8th

20 पेरिस में पहुंचा ये शख़्स मोना लिसा की तस्वीर लेने ही वाला था लेकिन इससे पहले ही उसे एक बेहतर तस्वीर मिल गई

21 ये तो जुड़वा हैं

22 शक्ल भले ही तस्वीर में न हो लेकिन ड्रेस तो वही है

23 भाई के बाल तस्वीर वाले भाई से भी ज़्यादा अच्छे है

24 क्या आप इन दोनों के बीच कोई अंतर ढूंढ पा रहे हैं?

25 ये व्यक्ति मेक्सिको के आर्टिस्ट जुआन गार्सिया पोंसे जैसा दिखता है
