25 अगस्त को बाबा कहलाने वाला गुरमीत राम रहीम सिंह ‘इंसां’ जब कोर्ट में रेपिस्ट साबित हुआ, तभी से एक लड़की उसके साथ साए की तरह दिखाई पड़ रही है. वो उसके साथ कोर्ट में भी गईं और कोर्ट से निकलने के बाद गुरमीत के साथ हेलिकॉप्टर में जाती हुई भी दिखीं. ये कोई और नहीं, गुरमीत की बेटी हैं, जिन्हें कुछ साल पहले गुरमीत ने अडॉप्ट कर अपना नाम दिया था. उसका नाम है हनीप्रीत. 20 साल के लिए जेल में बुक हो चुके बलात्कारी राम रहीम ने अब सीबीआई कोर्ट से अपील की है कि हनीप्रीत को जेल में उसके साथ रहने दिया जाए. वो कहता है कि हनीप्रीत उसकी फिजियोथेरेपिस्ट है और उसका मसाज भी करती है. दोनों एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं. हनीप्रीत ने कोर्ट में एप्लीकेशन दिया था. कोर्ट ने दोनों की गुहार नहीं सुनी. फिलहाल हनीप्रीत गायब हैं. उनका एक लेटर वायरल हुआ है जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘मैं हनीप्रीत इंसा सही सलामत सिपाही विकास नम्बर 3/783 फतेहाबाद के साथ जा रही हूं.’ हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत इंसा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है. लुकआउट नोटिस यानी एक इंटरनल सर्कुलर जो जांच एजेंसी जारी करती है. इसमें उस इनसान को रोकने से लेकर गिरफ्तारी तक अलर्ट शामिल होता है. ये नोटिस सीधे एयरपोर्ट इमीग्रेशन विभाग को भेजा जाता है. उस शख्स को एयरपोर्ट में घुसने से रोका जा सकता है. एयरपोर्ट विभाग उस शख्स के आने पर सूचना देता है. हिरासत में भी ले सकता है. तो हनीप्रीत के लिए यही वाला नोटिस जारी कर दिया गया है. हनीप्रीत पर आरोप है कि उसने रामरहीम को जेल से भगाने की साजिश रची थी. कुछ दिन पहले मेल टुडे के साथ बातचीत में हनीप्रीत के ‘पति’ ने दावा किया था कि गुरमीत और हनीप्रीत के बीच यौन संबंध थे. हालांकि डेरा सच्चा सौदा ने इन आरोपों को खारिज किया था. गुरमीत का अपनी बेटी और बेटी का अपने पिता के लिए ये प्रेम नया नहीं. हनीप्रीत के सोशल मीडिया अकाउंट्स अपने पिता के साथ बनाए गए वीडियो से भरे पड़े हैं. कोई साथ में की हुई उनकी फिल्मों के बारे में है, तो कोई यूं ही, बस पिता को नमन करते हुए. पिताजी भी इन्हें प्यार से गुड्डी बुलाते हैं. ये प्रेम इतना ज्यादा है कि जिस दिन केस का नतीजा आना था, कोर्ट से ख़ास इजाज़त लेकर, गुरमीत अपनी बेटी को कोर्ट लेकर गया था. ‘हमारी back में दर्द है’ फैसले के दिन यानी 25 अगस्त को गुरमीत जब कोर्ट में गया, उसकी बेटी उसके साथ थी. कोर्ट ने जब उसे रेपिस्ट बताया, तो उसके बाद जेल जाते वक्त हेलिकॉप्टर में भी हनीप्रीत उसके साथ थीं. राम रहीम चाहता था कि हनीप्रीत उसके साथ जेल में भी रहे. अखबार दैनिक भास्कर के मुताबिक़ गुरमीत ने कहा था कि उनकी पीठ में तकलीफ है. उसके मुताबिक उसकी बेटी हनीप्रीत एक्यूप्रेशर स्पेशलिस्ट हैं. वो ही उसका खयाल रखती हैं इसलिए उनका साथ में रहना बेहद जरूरी है. मगर जेल में किसी का परिजन उसके साथ नहीं रह सकता. जाहिर सी बात है कि हनीप्रीत को गुरमीत के साथ जेल में नहीं जाने दिया गया. मगर गुरमीत नहीं माना और नियमों के खिलाफ अपनी बेटी को बुलाने के लिए कहा. जब पुलिस अफसरों ने मना किया, गुरमीत ने उन्हें धमकी दी. कि मेरी बेटी को आने की इजाज़त दो, वरना CM से कहकर तुम्हें सस्पेंड करा दूंगा. कैसे मिले पापा और बेटी? हनीप्रीत डेरा सच्चा सौदा की अनुयायी थीं. वो 1999 में डेरे से जुड़ीं. और जुड़ने की वजह थी उनके पति. उसी साल उनकी शादी विश्वास गुप्ता नाम के व्यक्ति से हुई थी. विश्वास गुप्ता का परिवार डेरा के साथ जुड़ा हुआ था. 1990 में गुरमीत डेरे के प्रमुख बने थे. 9 साल बाद यानी 1999 में गुरमीत राम रहीम सिंह की उपस्थिति और उसके आशीर्वाद के साथ ही दोनों की शादी संपन्न हुई थी. शादी के पहले उनका नाम प्रियंका तनेजा था. कौन हैं विश्वास गुप्ता? विश्वास करनाल डिस्ट्रिक्ट की घरौंदा सीट से दो बार MLA रहे रुलिया राम के पोते हैं. विश्वास के पिता का नाम एमपी गुप्ता है. विश्वास के पिता ने ही डेरा को सबसे पहले अपनाया था. तब उसके गुरु राम रहीम नहीं, शाह सतनाम हुआ करते थे. शाह सतनाम वही थे जिनके जाने के बाद गुरमीत को डेरा के ‘पिताजी’ का दर्जा मिला था. एमपी गुप्ता और गुरमीत गुरु भाई कहलाते थे, क्योंकि दोनों ही शाह सतनाम के अनुयायी थे. मगर गुरमीत से बनी नहीं 2011 में प्रियंका तनेजा ने अपने पति और ससुर पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया. तब तक प्रियंका को गुरमीत अपनी बेटी जैसा बताने लगा था. बाबा का बेटी के ऊपर हाथ था. बदले में गुप्ता परिवार कोर्ट पहुंचा. विश्वास गुप्ता ने अपनी पत्नी की कस्टडी की मांग की. इधर डेरा वालों ने भी विश्वास गुप्ता और एमपी गुप्ता पर एकाध केस ठोंक दिए थे. दहेज उत्पीड़न का केस फाइल होने के दो साल बाद एमपी गुप्ता ने गुरमीत राम रहीम पर केस फाइल कर दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि जब डेरे के प्रमुख शाह सतनाम थे, तब गुरमीत ने उन्हें लालच देकर डेरा जॉइन करवाया. आरोप लगा कि गुरमीत ने उन्हें सारी प्रॉपर्टी बेचकर पैसे डेरा की फैक्ट्रियों में लगाने के लिए कहा. हनीप्रीत और बाबा के बीच अफेयर के आरोप विश्वास गुप्ता ने गुरमीत राम रहीम पर अपनी पत्नी के यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. न्यूज़ चैनल इंडिया टीवी को दिए गए बयान में विश्वास ने कहा था: ‘मई 2011 में मैं बाबाजी की गुफा में रह रहा था. हम वहां इकट्ठे रहते थे. बीच में एक दिन दरवाजा खुला रह गया. मैंने दरवाजे से देखा, दोनों न्यूड थे. सेक्स कर रहे थे. उन्होंने मुझे देखा तो वो शॉक हो गए. मैं भी बहुत ज्यादा शॉक हो गया.’ विश्वास ने उस समय ऐसा भी कहा कि उनकी पत्नी पर हमेशा से बाबा की बुरी नजर थी. इसीलिए उन्होंने उसे मुंहबोली बेटी बनाया था. विश्वास ने ये भी कहा था कि बाबा और पत्नी को साथ देखने के बाद बाबा ने उन्हें धमकी दी थी. कि वो उनके पूरे परिवार को मार डालेंगे. जिसके चलते विश्वास और उनके परिवार को डेरा और शहर छोड़कर वहां से भागना पड़ा. मगर हनीप्रीत बाबा के साथ रहती रहीं. गुरमीत के सामने कौन टिक सकता था! गुरमीत के नाम पर उसके अंधभक्तों की गुंडई और हिंसा के बाद भी अधिकतर नेता चुप दिखे. गुरमीत राम रहीम एरिया के सभी नेताओं का बड़ा वोट बैंक है, इस बात में कोई दो राय नहीं. अब सोचिए कि जब नेताओं पर किसी आदमी का इतना प्रभाव हो सकता है, तो एक आम व्यक्ति पर कितना होगा. विश्वास गुप्ता और एमएल गुप्ता ने बाबा के आगे घुटने टेक दिए थे. गुरमीत पर आरोप लगाने के अगले ही साल दोनों एक डेरा के एक सत्संग में गिड़गिड़ाते हुए देखे गए. उनका कहना था कि वो शर्मिंदा हैं कि उन्हें बाहरी लोगों ने भड़का दिया था. उन्होंने पब्लिक में रोते हुए कहा कि उनके आरोप निराधार और झूठे थे. उन्होंने हनीप्रीत से भी उसी वक़्त पब्लिक में माफ़ी मांगी. उनके मुताबिक़ जबसे उन्होंने बाबा के खिलाफ बोला, उनके घर में बीमारियों का अंबार लग गया. तबसे एक भी रात सुकून से सो नहीं पाए. एक्टर, डायरेक्टर तबसे लेकर आज तक हनीप्रीत को गुरमीत अपनी तीसरी बेटी बताता आया है. गुरमीत की दो सगी बेटियां हैं, अमनप्रीत और चरणप्रीत. उनका बेटा भी है, जिसको जसमीत इंसां के नाम से जाना जाता है. मगर इन तीनों को ही मीडिया और पब्लिक में उतना नहीं देखा गया, जिस तरह हनीप्रीत को देखा गया है. हनीप्रीत की मौजूदगी गुरमीत की मौजूदगी के साथ-साथ दिखी है. दोनों ने साथ में फ़िल्में बनाई हैं. हनीप्रीत एक्टिंग करने के अलावा क्रिएटिव डायरेक्टर और डायरेक्टर के तौर पर देखी गई हैं. गुरमीत की पिछली दो फिल्मों ‘हिंद का नापाक को जवाब’ और ‘जट्टू इंजिनियर’ में हनीप्रीत के 20 से ज्यादा क्रेडिट्स थे. ‘पापा की परी’ हनीप्रीत इन्स्टाग्राम और ट्विटर पर दिखती रहती हैं. उनके अकाउंट को देखकर उनके पिता के लिए उनकी भक्ति का अंदाजा मिलता है. फादर्स दे, रक्षाबंधन से लेकर रोज यानी गुलाब डे तक पर उन्होंने वीडियो अपलोड कर ‘पापा जी’ को विश किया था. उनकी एक वेबसाइट भी है जो उन्हें समाज के हित में काम करने वाली महिला के साथ-साथ एक्टर, एडिटर और डायरेक्टर बताती है. हनीप्रीत के फॉलोवर मीडिया में हनीप्रीत की उपस्थिति और गुरमीत राम रहीम सिंह का उनके प्रति प्रेम नुमायां है. कहा जा रहा है कि गुरमीत की अनुपस्थिति में अब वो ही डेरा संभाल रही हैं. 2 साल पहले हुई एक मीटिंग में बाबा ने संकेत भी दिए थे कि उनके बाद गद्दी उनकी बेटी हनीप्रीत संभाल सकती हैं. हनीप्रीत की बात डेरा सच्चा सौदा में पत्थर की लकीर जैसी होती है. खुद को पापा की परी बताने वाली, बाबा की ये ‘गुड्डी’, डेरा सच्चा सौदा की प्रमुख होने के बाद पंजाब और हरियाणा की एक बड़ी धार्मिक और राजनैतिक ताकत बनकर उभर सकती हैं.हनीप्रीत के खिलाफ लुकआउट नोटिस
साभार: द लल्लनटॉप