सबसे पहले आपको एक वीडियो दिखाते हैं जो Support Bobby Kataria नाम के फेसबुक पेज पर अपलोड हुआ है. जिसमें बॉबी नाम का एक आदमी गुड़गांव पुलिस को चैलेंज कर रहा है कि “देखो कमिश्नर साहब. बॉबी आ गया, वादे का पक्का है बस जाम लगा था तो देर हो गई. बॉबी की लास्ट वीडियो देखना. सुभाष चौक नहीं बोला था. एनएच 8 राजीव चौक बोला था.”
दरअसल मामला ये है कि बॉबी ने गुड़गांव पुलिस की नाक में दम कर रखा है. उनके हाथ से बंदा ऐसे फिसल रहा है जैसे बड़ी वाली मछली तलमला के निकल जाती है. इसने 2 दिन पहले वीडियो अपलोड करके धमकी दी थी कि सुभाष चौक पर आएगा. पुलिस पकड़ सके तो पकड़ ले. उसका सपोर्ट करने वाले पेज पर भी 10 बजे सुभाष चौक मेंशन है. लेकिन बंदा मुकर गया.
उसका पहले का वीडियो देखो, कित्ती सान पट्टी बघार रहा है.
पुलिस जारी कर चुकी है वारंट
पहले तो ये जान लो कि बाबू साहब पर केस दर्ज हो गए हैं. अकेले कटारिया पर नहीं, उनके 20- 25 लग्गू भग्गुओं पर भी. मंगलवार की रात ये अपने गांव बसाई के से निकलकर रोड पर नारेबाजी कर रहा था. भीड़ बटोरकर. कह रहा था इसकी फेसबुक आईडी हैक हो गई है. पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है. पुलिस की टीम वहां पहुंची तो उससे सारे भिड़ गए. उनकी गाड़ी की चाबी वाबी छीन ली और भाग गए.
कौन है बॉबी कटारिया
बॉबी नहीं बॉडी कहो. बॉडी बिल्डर आदमी है. हमारे जैसे मच्छरों को तो ऐसी ही मसल दे. कहते हैं कि वो फिजिक फेडरेशन कनाडा का जनरल सेक्रेटरी है. राम जाने सही क्या है. इसका कच्चा चिट्ठा भी अब पुलिस पता लगा ही लेगी. बस एक बार पकड़ में तो आए.
कैसे बना हीरो
अगस्त में चलते हैं. यूपी वाला अगस्त नहीं, हरियाणे वाला. हरियाणा पुलिस के ‘स्टेटमेंटानुसार’ 18 अगस्त की बात है. शशि नाम की एक महिला ने पुलिस के पास शिकायत लिखाई कि बसाई चौक के पास उसके पांच रिश्तेदारों ने मारपीट की. पुलिस ने बाबू और महेंद्र नाम के दो लोगों को अरेस्ट किया. ये लोग अमरोहा के हैं. अमरोहा वालों की लड़की तीन दिन से लापता थी और उनको शक था कि शशि ने कराया है, इसलिए उसके घर आ धमके.
अब आप सोच रहे होंगे कि इस केस में बॉबी कटारिया कहां है. तो बॉबी का रोल वहां से शुरू हुआ जब उसने अपना एक लाइव वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया. दावा किया कि सामने जा रही एसयूवी में लड़की को अगवा किया जा रहा है. उसने अपनी जान पर खेल कर लड़की को बचाया. पुलिस वालों के पास सिर्फ डंडा था. असलहा होता तो खलास कर देते.
उसके पहले भी बॉबी ने पुलिस की पोल खोल अभियान के तहत ये वीडियो लाइव किया था जिसमें आपको कुछ नहीं मिलेगा.
कुल मिलाकर ये समझ लो, ये आदमी हरियाणा में राम रहीम के बाद फेमस होने वाला दूसरा बंदा है.
साभार: द लल्लनटॉप