टेक मार्केट में फिर हल्ला कटा पड़ा है कि आईफोन आ रहा है. एप्पल के तीन फोन आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन एक्स एक साथ लॉन्च हो रहे हैं. इन लोगों को डर भी नहीं है कि कहीं तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा न हो जाए. आईफोन लॉन्च का माहौल भी ऐसा होता है जैसे अपने यहां कुंभ होता है. महीने भर पहले से वेबसाइट्स फलाना लीक ढिकाना लीक खेल ने लगती हैं. लेकिन अब जब फाइनली आईफोन 8 आ रहा है तो उसके फीचर्स भी जान लो. बाद में न कहिना कि बताया नहीं.
1. वो पूरा हमारे 2000 के नोट जैसा होगा. उसमें चिप होगी, जीपीएस होगा. एलईडी होगी. कैमरा होगा. चोरी करने पर अलार्म बज जाएगा.
2. कीमत के मामले में पेट्रोल के बराबर रहेगा. अपने देश में पेट्रोल और आईफोन की कीमतें सेम टू सेम रहेंगी.
3. इस फोन का सबसे खास फीचर. ये एक किडनी वाले आदमी को भी सपोर्ट करेगा. क्योंकि दूसरी वाली तो इसे खरीदने में बिक चुकी होगी.
4. डिप्रेश्ड लोगों के लिए ये फोन बहुत उपयोगी रहेगा क्योंकि इसमें ब्लू व्हेल गेम पहले से डाउनलोड मिलेगा.
5. इसमें खास सिक्योरिटी फीचर्स होंगे जो आपके इसमें पोर्न सर्च करते ही मम्मी पापा को सिग्नल भेज देंगे.
6. डेटा कम खर्च हो इसके लिए ये फोन दिन में तीन सेल्फी से ज्यादा आपको अपलोड नहीं करने देगा.
7. ये फोन बहुत ही धार्मिक होगा क्योंकि इस बार एप्पल ने इसे भारतीय मार्केट को टारगेट करने के लिए बनाया है. हिंदुओं के लिए इसमें सुबह उठते ही गायत्री मंत्र, हनुमान चालीसा वगैरह बजने लगेगी और मुसलमानों की सुबह इसमें अज़ान की आवाज से होगी.
8. भीम ऐप के बिना ये इंडिया में लॉन्च नहीं होगा. यानी हर डिवाइस भीम ऐप से लैस रहेगी.
इतना सब हमने बता दिया. बाकी अंदाजा आप लगाओ.