जियो के ऑफर से बड़ी गुड न्यूज लखनऊ वालों के लिए है. सीएम मेट्रो का प्री ट्रायल निपटा दिए हैं जल्दी में. लेकिन पब्लिक के लिए खोलने में जल्दी नहीं करेंगे. अगले साल 26 मार्च का प्लान है. मेट्रो जब आएगी तब आएगी. अभी तो उसके अंदर एनाउंसमेंट कैसे होगा, इसका प्लान सरकार को तैयार करना है. वो दिल्ली तो है नहीं. यहां इत्ती गालियां चलती हैं फिर भी मेट्रो में एनाउंसमेंट कित्ते सलीके से होता है यार. लखनऊ वाले इससे भी काम चला लेंगे. लेकिन थोड़ी और नजाकत, नफासत का खयाल रखा जाता तो मजा आ जाता. खैर. हम कुछ लाइनें लिखकर दे रहे हैं यूपी सरकार को. अगर वो चाहें इसे बिना पैसा दिए हमसे ले सकते हैं. बस क्रेडिट में बोल्ड में हमारा नाम लिख दें.
1.
आंखों में सारी रात जले अश्क के चराग़
बस्ता संभालें अगला स्टेशन है चारबाग
2.
निशातगंज उतरने वाले आहिस्ता से उठ लें
अगला स्टेशन वही है, यहां की यादगार रख लें
3.
छूटी जगह का खयाल रखें, न करें किसी पे तंज
सवारियां गौर फरमा लें, अगला स्टेशन हजरतगंज
4.
नाश्ता न किया हो, और भूखे हों जनाब
आलमबाग उतर लें, यहां मुगलई है लाजवाब
5.
वो मुसाफिर जो जा रहे हैं गोमतीनगर
आहिस्ता से दरवाजे पर आ जाएं निकलकर
6.
चिकन और चिकेन के कद्रदान गौर कर लें
अगला स्टेशन अमीनाबाद, आराम से उतर लें
7.
शिकवा किसी से और किसी से गिला कर लिया
मोहतरम आपका दर आ रहा है, मुंशी पुलिया
8.
ज़िन्दगी के हैं दिन चार बचे तो फिर मिलेंगे,
अगला स्टेशन नाका हिंडोला, दरवाजें बाईं ओर खुलेंगे
9.
हौसला रखें, जल्दी न मचाए ख्वातीनो हजरात
खरामा खरामा चलें, अपनी चीजें रखें अपने साथ
10.
अरमां जितने हैं, इश्क़ की बारिश से हरे हो जाएंगे,
जनाने और सयाने दिख जाएं तो सीट से खड़े हो जाएंगे
11.
दरवाजों के पास न खड़े हुजूर रहें
अनजानी चीजों से भरसक दूर रहें
12.
अपनी खातिर का मौका हमें आपने दिया
खुशनसीब रहें ताउम्र जनाब आपका शुक्रिया
साभार: द लल्लनटॉप