

आजकल की दौड़ती-भागती लाइफ और स्ट्रिक्ट डेली रूटीन के चलते हम लोग जैसे अपने आप में कैद होकर रह जाते हैं। कई बार महसूस भी होता है कि सब चीजों को छोड़ कहीं दूर भाग जाएं। लेकिन काम और जिम्मेदारियों की वजह से रुक जाते हैं।
लेकिन हफ्ते में एक बार हॉलीडे वेकेशन प्लान करना भी जरुरी है। ये आपको रिफ्रेश फील करवाने के साथ-साथ खूब मस्तीभरा होता है। डेली लाइफ से इतर ये मस्तीभरा टाइम तो गुजर जाता है लेकिन उस समय में ली गई तस्वीरें ज़िन्दगी भर हमारे चेहरे पर मुस्कुराहटें लाने का काम करती हैं।
आज हम आपको ऐसी ही कुछ तस्वीरें बताने जा रहे हैं जो फ़ोन के मामूली कैमरे से ली गई हैं। लेकिन उन्हें देखकर ऐसा लगता है जैसे उनपर फोटोशॉप का जादू किया गया हो। ख़ैर! आप तो इन तस्वीरों को देखिए, शायद इन्हें देखने के बाद आपको अपने अगले वेकेशन पर फोटोज क्लिक करवाने के लिए कोई आईडिया मिल जाए।
ये मैडम क्या कर रही हैं? 
आप देख ही सकते हैं कि इस तस्वीर में ये महिला समुद्रतट की रेत पर बैठकर किस तरह अपने गिलास का पानी दूसरों पर डाल रही है। आप सोचेंगे कि ये फोटोशॉप्ड तस्वीर होगी, लेकिन ये सामान्य कैमरे से ली हुई फोटो है।
वाकई अद्भुत
सचमुच ऐसी तस्वीरें तो वेकेशन का अलग ही मजा देती हैं। वैसे ये फोटो क्लिक करवाने का एक अच्छा आईडिया साबित हो सकता है
गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक फोटो
अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक हॉलिडे पर गए हैं तो इस तस्वीर से बेहतर तो कुछ और हो ही नहीं सकता।
स्कूबा डाइविंग फोटोग्राफी
स्कूबा डाइविंग करती हुई लड़कियों की ये तस्वीर सिर्फ कैमरे के परफेक्ट एंगल और टाइमिंग का कमाल है। तो स्कूबा डाइवर्स अगले वेकेशन पर ऐसी फोटो क्लिक करवाने के लिए तैयार रहिएगा।
कमाल करते हो पांडे जी
लगता है ये इंसान अपनी इस लड़की को कच्चा खाने वाला है। वैसे कहीं ये कैमरे के सही एंगल का कमाल तो नहीं।
कोका-कोला
ये कोका-कोला इतनी ही बड़ी है या मोबाइल फोन के कैमरे के परफेक्ट शॉट का कमाल है, हमें नहीं मालूम। लेकिन जो भी हो, शानदार है।
अद्भुत नजारा
अगर आप अपनी इमेज गैलरी में एक बेहतरीन तस्वीर जोड़ना चाहते हो तो इस एंगल से फोटो लेना बिल्कुल मत भूलिएगा।
दादी की चोटी
अगर आपने अपनी ग्रैंड माँ के साथ वेकेशन प्लान किया है तो इस तरह की तस्वीर आपके लिए यादगार साबित होगी। ये आपके साथ-साथ उनको भी खूब पसंद आएगी।
बेस्ट फ्रेंड्स
अगर आप अपनी टोली यानी अपने सभी दोस्तों के साथ ट्रिप पर जा रहे हैं तो इस तरह की तस्वीर जरूर लें। वेकेशन खत्म होने के बाद आप जब भी ये तस्वीर देखेंगे आपको ट्रिप के खुशनुमा पल फिर याद आ जाएंगे।
इसे कहते हैं बॉयफ्रेंड
इस तरह का क्रिएटिव बॉयफ्रेंड हो तो भला कौन लड़की 'न' कहना चाहेगी। वैसे कैमरे के सही एंगल से ली गई ये तस्वीर वाकई शानदार है।
साभार:विट्टीफीड .कॉम