मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के दो बेटे हैं. छोटे वाले का नाम है कार्तिकेय. 27 अगस्त को भोपाल में इनकी एक दुकान का उद्घाटन हुआ. इस दुकान में फूल बेचे जाएंगे. उद्धाटन खुद कार्तिकेय की मां साधना सिंह ने किया. भोपाल के बिट्टन मार्केट की ये दुकान कुछ 150 स्क्वायर फ़ीट की है.
अब सुनो. इस दुकान में फूल सीएम शिवराज ‘मामा’ के फ़ार्म हाउस से लाए जाएंगे. ये फ़ार्म हाउस भोपाल के पास के शहर विदिशा में है. कार्तिकेय 24 साल के हैं. इन्होंने पुणे के सिंबायोसिस से लॉ में ग्रेजुएशन किया है.
2013 के विधानसभा चुनाव में कार्तिकेय ने बुधनी विधानसभा क्षेत्र में अपने पिता के लिए कैंपेनिंग की थी. कुछ पब्लिक इवेंट्स में चीफ गेस्ट के रूप में भी दिखाई देते रहे हैं. कार्तिकेय को लेकर अक्सर ये अटकलें लगाई जाती हैं कि वो अपने पापा की जगह ले सकते हैं.
कार्तिकेय इस दुकान पर फ़ुल टाइम नहीं बैठेंगे. दुकान की देखरेख के लिए एक मैनेजर रखा गया है.
जनवरी 2017 मेें कार्तिकेय को बतौर चीफ़ गेस्ट बुदनी के एक इंटर स्कूल स्पोर्ट्स मीट में बुलाया गया था. इसमें 150 स्कूलों को न्योता भेजा गया था. जो कार्ड इस कार्यक्रम के लिए छपवाए गए थे, उन पर कार्तिकेय का नाम ‘कुंवर कार्तिकेय सिंह चौहान’ लिखा था.
मध्य प्रदेश में राजपूत समाज के लोग नाम के आगे ‘कुंवर’ लगाते हैं, लेकिन शिवराज सिंह इस समाज से नहीं आते. ऐसे में नाम के आगे लगे ‘कुंवर’ ने बाकायदा ध्यान खींचा. कार्ड पढ़ने वालों ने ‘कुंवर’ का दूसरा मतलब निकाला- राजकुमार. कार्तिकेय के नाम के साथ उनकी मां और उनके सीएम पिता का नाम भी लिखा गया था.
भोपाल के इस बिट्टन मार्केट का नाम सूबे के पूर्व सीएम अर्जुन सिंह ने रखा था. अर्जुन सिंह अपनी पत्नी को प्यार से बिट्टन बुलाते थे. जब अर्जुन सिंह मुख्यमंत्री थे, तब मिसेज़ अर्जुन सिंह यानी बिट्टन अक्सर ये मार्केट घूमने आती थीं.
साभार: द लल्लनटॉप