मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास मोबाइल फोन 12 हजार रुपये का है लेकिन, कान में 20 ग्राम सोने के कुंडल धारण करते हैैं, उनकी कीमत 49 हजार रुपये है।
लखनऊ (जेएनएन)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास मोबाइल फोन तो महज 12 हजार रुपये का है लेकिन, कान में वह जो 20 ग्राम सोने के कुंडल धारण करते हैैं, उनकी कीमत 49 हजार रुपये है। उनके पास अचल संपत्ति यानी प्रॉपर्टी कोई नहीं है पर नकदी, बैैंक बैलेंस, गाडिय़ों और एक रिवॉल्वर व एक राइफल को मिलाकर वह कुल जमा 95.98 लाख रुपये के स्वामी हैं। विधान परिषद उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री ने अपने शपथ पत्र में यह ब्योरा रिटर्निंग अधिकारी को सौंपा है। इसमें योगी ने बताया है कि उनके पास सिर्फ दो स्वर्ण आभूषण हैं। कुंडल के अलावा दूसरा आभूषण 26 हजार रुपये की 10 ग्राम सोने की वह चेन है, जिसमें योगी रुद्राक्ष पहनते हैं। मुख्यमंत्री के पास दो असलहे भी हैं। इनमें रिवॉल्वर की कीमत एक लाख रुपये और राइफल की कीमत 80 हजार रुपये बताई गई है। योगी के मालिकाना हक में दो गाडिय़ां हैं। 2014 मॉडल की टोयोटा फॉच्र्यूनर (यूपी53-बीएम0001) की कीमत 13.11 लाख रुपये और 2013 मॉडल की टोयोटा इनोवा (डीएल2एफ-जीजी9999) की कीमत 8.72 लाख रुपये बताई गई है।
नकदी 22 हजार की
मुख्यमंत्री के पास नकद रकम तो सिर्फ 22 हजार रुपये है लेकिन बैैंक खातों में लाखों रुपये हैं। इनमें दिल्ली के संसद मार्ग स्थित स्टेट बैैंक के बचत खाते में 31.12 लाख रुपये हैं, जबकि इसी बैैंक में उन्होंने 6.82 लाख रुपये के तीन फिक्स्ड डिपॉजिट कराए हैं। मुख्यमंत्री के पास गोरखपुर स्थित स्टेट बैैंक के खाते में 6857 रुपये और गोरखपुर के ही पंजाब नेशनल बैैंक में 3.62 लाख रुपये जमा हैैं, जबकि इसी पंजाब नेशनल बैैंक में 6.35 लाख रुपये के तीन फिक्स्ड डिपॉजिट भी हैैं। इसके अलावा दिल्ली में संसद मार्ग स्थित डाकघर के भविष्य निधि खाते में उनके पास 22.57 लाख रुपये और गोरखपुर के डाकघर में 68 हजार रुपये जमा हैैं।
पिछले साल कमाए 8.40 लाख
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2016-17 में अपनी वार्षिक आय कुल 8,40,998 रुपये बताई है। उन्होंने सांसद के तौर पर मिलने वाले वेतन व भत्तों को ही आय का स्रोत बताया है। मुख्यमंत्री ने ऐसे मुकदमों की संख्या चार बताई है, जिन पर न्यायालयों ने सं ज्ञान लिया हो। हालांकि ऐसा एक भी मामला नहीं है, जिसमें उन पर न्यायालय द्वारा आरोप तय किए गए हों।
साभार:दैनिक जागरण