अब आईआईटी से कर सकते हैं शार्ट टर्म कोर्स
ग्लोबल इनिशिएटिव फॉर एकेडमिक नेटवर्क (जीआईएएन)
के तहत आईआईटी कानपुर को आठ शॉर्ट टर्म कोर्स
चलाने की अनुमति मिल गई है। इसका मकसद उच्च, तकनीकी शिक्षा और शोध की गुणवत्ता बढ़ाना है।
नए कोर्स का लाभ बीटेक, बीई, एमटेक, एमई और
पीएचडी स्कॉलर, एकेडमिक इंस्टीट्यूट, इंडस्ट्री, रिसर्च इंस्टीट्यूट और आर्गेनाइजेशन को मिलेगा।
साइंटिफिक टेक्नोलॉजी बढ़ाने और अच्छे विज्ञानियों
का समूह बनाने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है। इसमे विदेशी शिक्षक भी कक्षाएं लेंगे और अपना
अनुभव, तकनीक बताकर उद्यमिता विकास का
प्लेटफार्म तैयार करेंगे।
शोध, शिक्षा को अंतरराष्ट्रीय रूप देंगे। आईआईटी के शिक्षकों को भी क्लास लेनी है।
निर्धारित शुल्क देकर कैंपस में रुका और
पढ़ा जा सकेगा।
आईआईटी में ये मिलेगी सुविधा
24 घंटे फ्री इंटरनेट, इंस्ट्रक्शनल मैटेरियल, कंप्यूटर इस्तेमाल
और लेक्चर क्लास लेने की छूट, एसाइनमेंट
वर्क कराने, लैब, लाइब्रेरी और लेबोरेट्री के इक्विपमेंट इस्तेमाल की व्यवस्था।
और संस्थानों में पढ़ाई
देश की सभी आईआईटी,
आईआईएम, ट्रिपल आईटी, एनआईटी, केंद्रीय
विश्वविद्यालय, आईआईएससी बंगलूरू, आईआईएसईआर और राज्य
विश्वविद्यालयों में भी इसी तरह का शार्ट
टर्म कोर्स शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य देश की
शिक्षा, रिसर्च और टेक्नोलॉजी सिस्टम
को मजबूत बनाना है।
आईआईटी में होगी इन कोर्सों की पढ़ाई
पाइप इंस्पेक्शन रोबोट्स फॉर स्ट्रक्चरल हेल्थ मानीटरिंग
कैटालॉसिस फॉर एनर्जी स्टोरेज
इंट्रोडक्शन टू बायो टेक्नोलॉजी
वैरिएशनल मल्टीस्केल फिनिटी एलिमेंट मेथड इन कांप्यूशनल फ्लूयूड
डायनिमिक्स
कॉगनेटिव रेडियो वायरलेस कम्युनिकेशन थ्योरी, प्रैक्टिस
एंड सिक्योरिटी
कंबशन साइंस, टेक्नोलॉजी एंड प्रोसेस
रिकंस्ट्रक्शन ऑफ द एशियन मानसून सिस्टम, न्यू अप्रोच एंड
टेक्निक
फंडामेंटल्स ऑफ माइक्रो मैचिंग।
साभार : अमर उजाला