आप कहेंगे कि सांप
काट ले तो आदमी आनन-फानन में दम तोड़ दे I लेकिन, सांप किसी इन्सान को काटकर खुद ही
बेहोश हो जाए, तो क्या कहिये ? जी हाँ, उत्तर प्रदेश गजनेर में एक गाँव है कौसर I
गाँव के ही एक नशेबाज़ युवक को काटते ही, साँप ख़ुद ही बेहोश हो गया, और वह युवक भला
चंगा रहा I आप इसे यह भी कह सकते हैं कि जाको राखे साइयां, मार सके न कोय I