देशव्यापी स्वच्छता अभियान ने जन-जन को इसके प्रति जागरूक किया है I इस दिशा में लोगों की भागीदारी भी बढ़ी है I आप अपने आस-पास या रेलों, बसों आदि में यात्रा करते हुए क्या इस अभियान का असर देखते हैं ? यदि नहीं, तो इस दिशा में और क्या करने की आवश्यकता है ?
आकाशवाणी के कानपुर केंद्र पर वर्ष १९९३ से उद्घोषक के रूप में सेवाएं प्रदान कर रहा हूँ. रेडियो के दैनिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त अब तक कई रेडियो नाटक एवं कार्यक्रम श्रृंखला लिखने का अवसर प्राप्त हो चुका है. D