कानपुर सेंट्रल स्टेशन 29 मार्च को 86 साल का हो गया। इतने लम्बे सफर में स्टेशन के कद के साथ भव्यता बढ़ती गयी, एक ट्रेन से शुरुआत करने वाले स्टेशन पर आज हर रोज 314 ट्रेनें ठहरती हैं। स्टेशन का निर्माण नवम्बर 1928 से शुरू हुआ था, अंग्रेज इंजीनियर जॉन एच ओनियन की देखरेख में 29 मार्च 1930 में यह बन कर तैयार हो गया। तब स्टेशन निर्माण में 20 लाख रुपए खर्च हुए थे।
सबसे पहले इसे कन्नौज और फिर हावड़ा रूट से जोड़ा गया। पहली ट्रेन कन्नौज से कानपुर पहुंची थी और कुछ दिन एक ही ट्रेन कानपुर के लिए चली। शुरुआत में स्टेशन पर तीन ही प्लेटफार्म थे, आज बढ़ कर 10 प्लेटफार्म हो चुके हैं और यह स्टेशन कई आधुनिक सुविधाओं से लैस हो चुका है। हर रोज 314 ट्रेनों से इस स्टेशन से पौने दो लाख से ऊपर यात्री आते-जाते हैं।
साभार : लाइव हिन्दुस्तान.कॉम