‘मेक इन इंडिया’ की राह पर उत्तर प्रदेश सरकार ‘मेक इन यूपी’ पर फ़ोकस करने की रणनीति बना रही है I इसके तहत प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा उद्यमियों और मेधावी प्रतिभाओं को अनुकूल वातावरण और शोध सुविधा उपलब्ध कराने की पहल की जाएगी I राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रस्तावित इनोवेशन व इन्क्यूबेशन नेटवर्क से तीन प्राविधिक विश्वविद्यालयों के साथ आठ संस्थान जोड़े जाएंगे I कानपुर के एचबीटीआई को विश्वविद्यालय में बदलने का फैसला हो चुका है I इन सभी संस्थानों में सेंटर फॉर इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन की स्थापना कर उन्हें जोड़ा जाएगा I इनमें विश्वस्तरीय प्रयोगशालाएं होंगी और साथ ही नवीन शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विद्वानों को इस नेटवर्क का हिस्सा बनाया जाएगा I इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र और शोधार्थियों के लाभार्थ, यूपी के आईआईटी व आईआईएम जैसी संस्थाओं को भी इस नेटवर्क से जोड़ने की योजना है I