हस्तकलाओं की परंपरा जितनी पुरानी है उतनी ही विविधताओं से भरी हुई भी है। प्राचीन शिल्पकलाओं, विभिन्न परम्पराओं और संस्कृति को झलकाता 30वाँ अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला इस पखवाड़े अपनी छटा बिखेरने को तैयार है I इस मौक़े पर बॉलीवुड के हीमैन के नाम से मशहूर सिने स्टार व हरियाणा पर्यटन निगम के ब्रांड एम्बेसडर धर्मेन्द्र विशेष रूप से मौजूद होंगे I
1 से 15 फ़रवरी तक चलने वाले सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले में इस बार थीम स्टेट तेलंगाना है I चीन और जापान इस मेले में फ़ोकस कंट्री के रूप में शामिल हो रहे हैं I इनके अलावा रूस, थाईलैंड, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल, किर्गिस्तान, लेबनान, तुर्कमेनिस्तान, मलेशिया, वियतनाम सहित लगभग 23 देशों के शिल्पकार इस मेले में शिरकत करेंगे I इस प्रकार मेले में देशों के लगभग ११ सौ हस्तशिल्पी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे I इस मेले में विभिन्न देश-प्रान्त के नृत्य की सांस्कृतिक छटा भी आकर्षण का केन्द्र रहेगी I