मधुमेह रोगियों में शूगर लेवल नियंत्रित रखने के लिए 14 नवम्बर 1921 को कनाडा स्थित यूनिवर्सिटी ऑव टोरंटो के शोधार्थियों फ्रेड्रिक बेटिंग और चार्ल्स बेस्ट ने इन्सुलिन की खोज की थी I उनकी स्मृति में इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन ने इस दिन को ‘वर्ल्ड डायबिटीज डे’ के रूप में मानाने की घोषणा की I
मधुमेह एक ऐसा रोग है जिसमें रोगी के रक्त में ग्लूकोस की मात्रा आवश्यकता से अधिक हो जाती है I हमारा भोजन शरीर में ऊर्जा पैदा करता है; इसी ऊर्जा को हम ग्लूकोज़ कहते हैं I रक्त इस ग्लूकोज़ को शरीर की सभी कोशिकाओं तक पंहुचाता है लेकिन ग्लूकोज़ को हमारे शरीर की लाखों कोशिकाओं तक पंहुचाने में इन्सुलिन की अहम् भूमिका होती है I इन्सुलिन हमारे शरीर में पेंक्रियाज़ (अग्नाशय) से बनता है I इन्सुलिन के अभाव में ग्लूकोज़ हमारी कोशिकाओं में प्रवेश नहीं करता I
मधुमेह के सामान्य लक्षण हैं, अधिक भूख-प्यास लगना और थकान महसूस करना I अचानक वज़न घटना, हाथ-पैरों का सुन्न होना, धुंधला दिखाई देना और बार-बार पेशाब आना भी मधुमेह के लक्षण हैं I
हमारी अनियमित दिनचर्या और मानसिक तनाव मधुमेह के मुख्य कारण हैं जबकि कई बार यह रोग अनुवांशिक भी होता है I
डायबिटीज के रोगी को किसी योग्य चिकित्सक से उपचार के साथ-साथ ज़रूरी एहतिहात भी स्वस्थ रखने में बहुत मदद करते हैं I बढ़ते वज़न और खान-पान पर नियंत्रण, शरीर की नियमित जांच और तनावमुक्त जीवन-शैली मधुमेह के नियंत्रण में बहुत कारगर साबित होते हैं I