प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्टार्ट अप इंडिया अभियान की शुरुआत करेंगे, इस दौरान कई उभरती कंपनियों के संस्थापक मौजूद रहेंगे I इसमें ऊबर टेक्नोलॉजी के संस्थापक ट्रैविस कालानिक, सॉफ़्ट बैंक के अध्यक्ष निकेश अरोड़ा और वीवर्क के संस्थापक एडम न्यूमैन शामिल रहेंगे I इसके साथ ही विश्वभर से क़रीब दो हज़ार नई कंपनियों के मालिक इस दौरान मौजूद होंगे I इसके साथ ही अमेरिका के सिलिकॉन वेली स्थित स्टार्टअप कंपनियों का 48 सदस्यीय प्रतिनिधमंडल भी मौजूद रहेगा।
श्री मोदी विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में इस अभियान की शुरुआत करेंगे। इस दौरान वह देश में स्टार्टअप द्वारा किए गए अनोखे और अभिनव काम को प्रदर्शित करने वाली एक वर्चुअल प्रदर्शनी का अवलोकन और स्टार्टअप उद्यमियों से चर्चा करेंगे। वह स्टार्टअप कार्य योजना को जारी करने के साथ ही समारोह को संबोधित भी करेंगे।
इनवेस्ट इंडिया, स्टार्टअप कंपनियां आईस्प्रिट, योरस्टोरी, नास्कॉम, शी द पीपल टीवी, कैरोस सोसायटी और फिक्की एवं सीआईआई की युवा इकाइयों के सहयोग से औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग द्वारा युवाओं में उद्यमशीलता की भावना पर आयोजित इस कार्यक्रम में 1500 से अधिक स्टार्टअप प्रमुख भी मौजूद रहेंगे ।