देश भर के काम-काज और आर्थिक प्रगति को ध्यान में रखते हुए पेश आम बजट पर सबकी कुछ न कुछ राय है। हो सकता है आप कोई कंपनी चलाते हों, किसान हों या सरकारी नौकरी करते हों !अगर यह पूछें कि व्यक्तिगत रूप से इससे आपकी क्या उम्मीदें बढ़ीं, और आपको क्या लाभ होता दिख रहा है ? या फिर, इस बजट से आपको क्या निराशा हुई ?