बायकॉट की नीति
अनन्त राम श्रीवास्तव
इतिहास गवाह है कि अहिंसा के मंत्र के बाद जो सबसे कामयाब अस्त्र रहा है वह 'बायकॉट' रहा है। बायकॉट को अगर हम ब्रम्हास्त्र कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। बायकॉट महामंत्र ने अंग्रेजों के ऐसे छक्के छुड़ाये कि उन्हें सिर पर पैर रख कर देश छोड़ के जाना पड़ा। विदेशी वस्तुओं के बायकॉट का आह्वान किया गया तो उसका भी व्यापक असर विदेशी वस्तुओं के कारोबार पर पड़ा।
बायकॉट का जब अविष्कार हुआ था तब बायकॉट करने वाले को सबके सामने आ कर बायकॉट करना पड़ता था। अब सोशल मीडिया का जमाना है अब सार्वजनिक रूप से सामने आये बिना भी बायकॉट किया जा सकता है। सोशल मीडिया के इस ट्रेंड के आ जाने से बायकॉट की जी. डी. पी. बुलट ट्रेन की गति से बढ़ने लगी है। अब हालात ये हैं कि बायकॉट के हमले से बड़े बड़े सूर्मा भय खाने लगे हैं। अब किसी भी उत्पाद की लांचिंग से पूर्व लोग भगवान के मंदिरों में जाकर भीख मांगते हैं कि भगवान बिजनेस चाहे जैसा हो पर बायकॉट मत करवाना। बायकॉट हुआ तो भैंस पानी में चली जायेगी।
गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सैनिकों की झड़प के बाद चीनी वस्तुओं का जो बायकॉट शुरू हुआ उसका खामियाजा चीन आज तक भुगत रहा है। भारतीय बहुसंख्यक लोगों के खिलाफ जिसने भी मुँह खोला उसके उत्पाद के बायकॉट का झंडा सोशल मीडिया पर फहराने लगता है। नामी गिरामी फिल्मी सूरमा इसी बायकॉट के चलते चारो खाने चित्त हो चुके हैं। उसमें से एक मि. परफेक्शनिस्ट भी हैं जो अपने बड़बोलेपन का खामियाजा अपने सिर पर हाँथ रख कर रोते हुये भुगत रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने बड़बोलेपन के लिये माफी भी मांगी। एक और छोरा छोरी थे जवानी के जोश में वे भी अनाप शनाप बोल गये पर जब अपने उत्पाद की लांचिंग से पूर्व महाकाल के मंदिर में याचना करने के लिये गये तो बजरंगियों ने ऐसा बायकॉट किया कि बेचारों को उल्टे पैर वापस आना पड़ा। अब अपना सिर धुन रहे होंगे कि यदि जवानी के जोश में अनाप शनाप न बोला होता तो आज बायकॉट न झेलना पड़ता।
मित्रो बायकॉट ऐसा आधुनिक ब्रम्हास्त्र है जो किसी एक की गलती का खामियाजा उसके पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है। सब कुछ करना पर कुछ ऐसा मत बोलना जिससे आपको बायकॉट का सामना करना पड़े। आपको आज की "आप बीती व जग बीती" का अंक कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया से अवगत कराना मत भूलें।
आपका
अनन्त राम श्रीवास्तव