राहुल को सर्दी क्यों नहीं लगती?
A.R. Srivastava
रविवार का अवकाश होने के बावजूद मैं सर्दी और कोहरे के सितम से बचने के लिए मैं बैठक में ही बैठा चाय की चुस्की ले रहा था। इतने में ही पड़ोसिन भाभी ने क्या हाल है लल्ला? कह कर मेरा ध्यान अपनी ओर खींचते हुये आकर सामने वाले सोफे पर बैठ गयीं। मैनें श्रीमती जी को आवाज देते हुए कहा भाभी के लिए भी चाय ले आना। संभवतः श्रीमती जी को भाभी के आने की भनक लग चुकी थी इसलिये उन्होंने दो कप चाय के साथ प्रवेश करते हुए एक कप भाभी जी को पकड़ाते हुये मेरे बगल में आकर बैठ गयीं।
भाभी जी ने चाय की चुस्की लेते हुए सवाल रूपी गेंद मेरी ओर फेंकते हुए कहा "लल्ला राहुल बाबा को सर्दी क्यों नहीं लगती? श्रीमती जी ने भी समर्थन करते हुए कहा हाँ इतनी सर्दी में एक हाफ शर्ट पहन कर घूम रहे हैं। यहाँ इतने कपड़े पहनने के बावजूद कंपकपी आ रही है। सही बात है देवरानी जी। अगर राहुल सर्दी न लगने वाला उपाय बता दें तो हमारे देश का बहुत बड़ा भला होगा। सीमा पर जवानों को अपनी ड्यूटी करने में आसानी होगी। यही नहीं हम औरतों को भी सर्दी की वजह से भारी भरकम ऊनी कपड़े पहनने पड़ते हैं उससे हम औरतें बच सकती हैं।
हाँ ये बात तो है भाभी श्रीमती जी ने समर्थन करते हुए कहा। इस समय यूरोप में भयंकर सर्दी पड़ रही हैं वहाँ तो पारा शून्य से नीचे चला गया है। राहुल के उपाय से यूरोप वालों का भी भला हो जायेगा। मैनें कहा आप दोनों सकारात्मक बात कर रही हो इसका एक नकारात्मक पहलू भी है अगर राहुल ने ये राज बता दिया तो अपने देश में ही करोड़ों लोग बेरोजगार हो जायेंगे। ऊनी कपड़े बनाने वाली कंपनियां बंद हो जायेंगी। ऊनी वस्त्र के निर्माण और ब्यवसाय में लगे करोड़ों लोग बेरोजगार हो जायेंगे। इनके बेरोजगारी ठीका भी विपक्षी राहुल के सिर फोड़ेंगे। उनका राजनीतिक कैरियर सवालों के घेरे में आ जायेगा। इसलिये उनको अपना राज राज ही रखना चाहिए।
भाभी सर्दी पर एक कहावत है "लड़कन से हम बोलत नाहीं ज्वान लगैं मेरे भाई, बूढ़न को हम छोड़त नाहीं चाहे ओढ़ै सात रजाई" कहावत के अनुसार राहुल बच्चे तो हैं नहीं जो उन्हें सर्दी नहीं लगती, बूढ़े वे लगते नहीं हैं 52 साल के हैं इसलिये जवान भी लगते नहीं हैं। बूढ़े लगते नहीं हैं जवान दिखते नहीं हैं फिर उन्हें सर्दी क्यों नहीं लगती। हाँ ये बात तो है लल्ला भाभी ने कहा। इतने में एक फालोवर का फोन आ गया कि भैया आज आपकी पोस्ट अभी तक नहीं आयी। हम लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेरी फोन पर ब्यस्तता को देखकर भाभी जी चली गयीं।
मित्रो आज की "आप बीती व जग बीती" का अंक कैसा लगा। अपनी प्रतिक्रिया से अवगत कराना मत भूलें। अगर आपको पता चल जाये कि राहुल जवान हैं या बूढ़े तो हमें भी बताना।
आपका
A.R. Srivastava