जीजा की परीक्षा में साली फेल
अनन्त राम श्रीवास्तव
संध्या के समय मैं बैठक में टीवी देख रहा था। उसी समय पत्नी व साली चाय नास्ता लेकर आ गयी। मैंने चाय पीते हुये साली से पूँछा कैसी रही तुम्हारी परीक्षा?
साली ने कहा ठीक ही हुयी है
मैंने कहा रिजल्ट घोषित होने पर ही पता चलेगा कि परीक्षा कैसी हुई है?
चलो मैं तुम्हारे ज्ञान की परीक्षा लेता हूँ
देंखे पास होती हो या फेल!
प्रश्न- रस,अलंकार, छंद युक्त व्यंग वाणों का प्रयोग जिस काल में किया जाता है उस काल का नाम बताओ?
साली- नहीँ मालूम
उत्तर- चुनाव। चुनाव के दौरान ही नेता एक दूसरे पर इसी प्रकार की भाषा का प्रयोग करते हैं।
प्रश्न- जहाँ खण्ड खण्ड में परीक्षा का आयोजन किया जाता है उसका नाम बताओ?
साली-नहीँ मालूम
उत्तर- उसे उत्तराखण्ड कहते हैं।
प्रश्न- लड़की हूँ लड़ नहीँ सकती लड़वा सकती हूँ यह श्लोगन किसने जारी किया है।
साली- पप्पी ने
गुड इस बार उत्तर सही है।
प्रश्न- तुष्टीकरण का आरोप किस पर लगाया जाता है
साली-नहीँ मालूम
उत्तर- टोंटीचोर व उसकी पार्टी पर
प्रश्न- उस पार्टी अथवा नेता का नाम बताओ जिसने गलत जन्म तिथि के कारण अपनी सदस्यता गंवायी हो?
साली- नहीं मालूम
उत्तर- टोंटीचोर की पार्टी के नेता ने इसी चक्कर में अपनी सदस्यता गंवायी है।
प्रश्न- किसको दौलत की बेटी कहा जाता है
साली- नहीँ मालूम
उत्तर- जो तीन बार सीएम रह चुकी है और चौथे बार सीएम बनने का ख्वाब देख रही है।
प्रश्न- रेप पर किस पार्टी के नेता ने कहा था " लड़के हैं गलती हो जाती है"
साली- नहीँ मालूम
उत्तर- टोंटीचोर की पार्टी के नेता ने।
प्रश्न- बुल्डोजर बाबा किसे कहते हैं?
साली- नहीँ मालूम
उत्तर- भगवा पार्टी के सीएम को। अपराधियों की संपतियों पर बुल्डोजर चलवाने के कारण उन्हें बुल्डोजर बाबा कहा जाता है
इस पर पत्नी ने कहा ये कैसे प्रश्न हैं?
मैंने कहा यह सभी राजनैतिक ज्ञान के प्रश्न हैं। नौकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के साथ राजनैतिक ज्ञान की भी परीक्षा होती है।
मैं ने साली की ओर मुखातिब होते हुए कहा अपने उत्तरों से स्वयं अनुमान लगा लो कि तुम मेरी परीक्षा में पास हो या फेल?
मित्रो आज का "आप बीती व जग बीती" का अंक कैसा लगा। अपनी प्रतिक्रिया से अवगत करना मत भूलें। इसे आप रविवार को फेसबुक व बुधवार को शब्द इन एप पर Anant ram की डायरी के अंर्तगत भी पढ़ सकते हैं।
आपका
अनन्त राम श्रीवास्तव