फाइब जी का कमाल
अनन्त राम श्रीवास्तव
फाइब जी (Fifth genreation) भी कमाल की तकनीक है। 'चट मंगनी पट विवाह' वाली कहावत इस पर लागू होती है। इधर इस्तेमाल करें उधर असर शुरू यही नहीं चंद पलों में परिणाम आपके सामने। आधुनिक विश्व को फाइब जी ने जमीन से लेकर आकाश तक इसका जलवा आप कहीं भी देख सकते हैं। आपको किसी को रुपये भेजने हों या दस्तावेज या पत्र भेजने हो या दूर दराज स्थानों की परियोजना का शिलान्यास करना हो या उद्घाटन फाइब जी तकनीक से सब संभव है।
फाइब जी तकनीक ने जब से राजनीति में प्रवेश किया है है तब से अच्छे दिन का सुख भोगने वाले राजनेताओं के बुरे दिन शुरू हो गये हैं। न्यायालयों में मुकदमें बराबर लटकाये रखने वाले राजनेताओं को अब मात दर मात मिल रही है। राजनेताओं को मात देने में एम पी, एम एल ए न्यायालयों की स्थापना से इंकार नहीं किया जा सकता है। राजनेताओं के मुकदमों की सुनवाई एक वर्ष में पूरा कर फैसला देने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।
फाइब जी तकनीक के राजनीति में प्रवेश से यूँ तो पूरे देश में लगभग दो सौ से अधिक लोग शिकार हो चुके हैं। वहीं अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो भारत माँ को डाइन बताने के आरोपी बाप और उनके साहबजादे अपनी विधान सभा की सदस्यता से महरुम हो चुके हैं। इसी के साथ केरल के वायनाड केे सांसद को फाइब जी तकनीक के चलते बीते अहमदाबाद एम पी एम एल ए कोर्ट के फैसले के चौबीस घंटों के अंदर अपनी सदस्यता से महरुम होना पड़ा है।
तकनीक तो तकनीक है उसका किसी से क्या लेना देना। फैसला आपके खिलाफ आया और आप क्लीन बोल्ड। सोचने समझने का इसमें कोई मौका नहीं मिलता। क्रिकेट की तरह इसमें डी आर एस सिस्टम भी नहीं है कि एम पी, एम एल ए कोर्ट के फैसले की आप समीक्षा भी करवा सके। बस इसमें इतनी ही गुंजाइश है कि प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज होने के पूर्व आप सार्वजनिक रूप से माफी मांग ले और प्रभावित होने वाला पक्ष आपको माफ कर दे तभी आप बच सकते हो और अगर आपको माफी नहीं मिली तो कोर्ट में अपनी गलती स्वीकार कर माफी मांग लें। कोर्ट ने तरस खा कर मामले को ठण्डे बस्ते में डालकर प्रभावित पक्ष से समझौता कराकर दोबारा ऐसी गलती न करने की चेतावनी के साथ माफ कर दिया तो ठीक है वरना परिणाम भुगतने के लिये तैयार रहिये।
मित्रो आपको आज की "आप बीती व जग बीती" का अंक कैसा लगा। अपनी प्रतिक्रिया से अवगत कराने के साथ शेयर करना मत भूलें। आप सभी को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनायें।
आपका
अनन्त राम श्रीवास्तव