संस्कारी बच्चे की संस्कारहीनता
A.R. Srivastava
संस्कारी पार्टी के एक संस्कारी बच्चे में आयी संस्कारहीनता ने सैकड़ों यात्रियों की जान संकट में डाल दी। वो तो समय रहते पता चल गया जिससे हवाई जहाज की उड़ान रोक दी गयी अन्यथा कितनो का बिना पैसे से खुदागंज का टिकट कट जाता।
हवाई अड्डे से हवाई जहाज उड़ने के लिए तैयार था उसी समय संस्कारी पार्टी के एक बच्चे ने आपातकालीन दरवाजा खोल दिया। वो तो कहो कि हवाई जहाज ने रनवे नहीं छोड़ा था अन्यथा प्लेन का दुर्घटना ग्रस्त होना तय था। संस्कारी पार्टी के बच्चों से इस प्रकार की संस्कारहीन शैतानी की किसी को भी अपेक्षा नहीं थी। संस्कारी पार्टी के बच्चे की इस शैतानी से पार्टी के साथ साथ बच्चे के माँ बाप के संस्कारों पर सवाल खड़ा हो गया है। अब तो यह जाँच का बिषय हो गया कि पार्टी व बच्चे के माँ बाप के भी डीएनए की उच्च स्तरीय कमेटी से जाँच करायी करायी जाये कि उनके डीएनए में संस्कार हैं भी या केवल नाम के संस्कारी हैं।
. हमें ऐसा लगता है कि दक्षिण अफ्रीका में अंग्रेजों ने संस्कारों के चलते ही महत्मा जी को ट्रेन के डिब्बे से जबरन इसीलिये उतार दिया था कि कहीं उनकी संस्कारहीनता के चलते उनकी (अंग्रेजों की) यात्रा खतरे में न पड़ जाये। यह सबसे बड़ी सामाजिक समस्या है संस्कारहीनता के चलते लोग अपनी जान के साथ साथ दूसरों की जान भी संकट में डालने से हिचकिचाते नहीं हैं। ऐसे संस्कारहीन बच्चों की पहिचान करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
केंद्र व राज्य सरकारों को इस प्रकार की व्यवस्था करनी चाहिए कि बस, ट्रेन या अन्य कोई सार्वजनिक परिवहन से यात्रा शुरू करने से पूर्व हर यात्री को यह घोषणा करनी चाहिए कि यात्रा के दौरान वह कोई संस्कारहीन शैतानी नहीं करेगा जिससे अन्य यात्रियों के लिए संकट उत्पन्न हो। उसके बाद ही यात्रा शुरू की जानी चाहिये। वैसे उस घटना की जाँच के लिये नागरिक उड्डयन मंत्री ने जाँच कर कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया है।
जाँच में इस बिंदु पर भी ध्यान देना होगा कि यह कहीं कोई विदेशी अथवा आतंकवादी साजिश तो नहीं है जो हमारे देश में अस्थिरता फैलाना चाहती हो। यदि ऐसा कुछ है तो हमें और अधिक सर्तक रहना होगा। सभी हवाई अड्डों पर रेड अलर्ट जारी कर देना चाहिए। जिससे इस प्रकार की संभावना को समाप्त किया जा सके।
मित्रो आप भी यात्रा शुरू करने से पूर्व यह सुनिश्चित अवश्य कर लेना कि उनके साथ कोई संस्कारहीन तो यात्रा नहीं कर रहा है। यदि पता लग जाये तो आप अपनी जान जोखिम में डालने के बजाय यात्रा स्थगित कर दीजिये अथवा उससे कहिये कि वह अपनी यात्रा स्थगित कर दे। अगर मेरा सुझाव पसंद आया हो तो अपनी प्रतिक्रिया देने के साथ शेयर करना मत भूलें।
आपका
A.R. Srivastava