तेरे मेरे अनुपम प्रणय का-
चाँद साक्षी आज की रात ;
मेरे मन में तेरे विलय का -
चाँद साक्षी आज की रात !
झांके गगन की खिड़की से -
चंदा घिरा तारों के झुरमुट से,
मुस्काए नटखट आनन्द भरा -
छलकाए रस अम्बर घट से ;
सजा है आँगन नील निलय का -
चाँद साक्षी आज की रात !!
ये रात बासंती पूनम की -
अभिलाषायें प्रगाढ़ हुई मन की '
मचले मन को चैन कहाँ अब -
तोड़ रहा सीमायें संयम की ;
बड़ा बोझिल ये दौर समय का
चाँद साक्षी आज की रात !
ये पल फिर लौट ना आयेंगे
बीत जायेगी रात सुहानी ये
कहाँ कोई इसका सानी है ?
बड़ा प्यारा इश्क रूहानी ये ;
न कोई डर विजय- पराजय का
चाँद साक्षी आज की रात !!
मेरे संग चंदा से बतियाओ तो
आ तारों से आँख मिलाओ तो
तोड़ो साथी !मौन अधर का --
मेरे मन की व्यथा सुन जाओ तो :
खोलो बंद द्वार ह्रदय का --
चाँद साक्षी आज की रात !!!!!!!!!!!!!!